मौलाना मजहरूल हक अरबी फारसी विवि के एमबीए विभाग को मिली एआइसीटीइ की मान्यता

एआइसीटीइ की मान्यता मिलने के साथ ही अब एमएमएचएपीयू का एमबीए कार्यक्रम तकनीकी और व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के लिये निर्धारित सभी नियामक मानकों के अनुरूप हो गया है

By AMBER MD | May 24, 2025 8:23 PM

संवाददाता, पटना

मौलाना मजहरुल हक अरबी और फारसी विश्वविद्यालय के मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (एमबीए) कार्यक्रम को अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआइसीटीइ), नयी दिल्ली से औपचारिक मान्यता प्राप्त हो गयी है. एआइसीटीइ की मान्यता मिलने के साथ ही अब एमएमएचएपीयू का एमबीए कार्यक्रम तकनीकी और व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के लिये निर्धारित सभी नियामक मानकों के अनुरूप हो गया है. यह प्रतिष्ठित मान्यता विश्वविद्यालय की इस प्रतिबद्धता को दर्शाती है कि वह राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप उच्च गुणवत्ता वाली, उद्योग-प्रासंगिक प्रबंधन शिक्षा प्रदान करने के लिये निरंतर प्रयासरत है. इस अवसर पर प्रो डॉ मो फैजानुद्दीन ने कहा कि कुलपति के नेतृत्व में और कुलसचिव तथा अन्य संकाय सदस्यों के सहयोग से एमबीए विभाग लगातार अपने विद्यार्थियों में प्रबंधकीय उत्कृष्टता, नवाचारशील सोच और नैतिक नेतृत्व को बढ़ावा देने की दिशा में काम करता आ रहा है. एआइसीटीइ की यह मान्यता न केवल वर्तमान और भावी विद्यार्थियों के आत्मविश्वास को बढ़ायेगी बल्कि देशभर में उद्योग और शिक्षा जगत के साथ सहयोग को भी सुदृढ़ करेगी. उन्होंने कहा कि यह विश्वविद्यालय के इतिहास में पहली बार हुआ है कि किसी विभाग को इस तरह की उपलब्धि प्राप्त हुई है. एमबीए के अलावा यहां सात अन्य विभाग भी हैं जहां जल्द ही अगले सत्र के लिये नामांकन शुरू होने वाला है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है