रविशंकर प्रसाद का राहुल गांधी पर जोरदार प्रहार, बोले- 55 साल के हो गए हैं, अब कब परिपक्व बनेंगे?

Ravishankar Prasad on Rahul Gandhi: पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी झूठ बोलकर देश को गुमराह कर रहे हैं और विपक्ष की गरिमा धूमिल कर रहे हैं. प्रसाद ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी बिना होमवर्क के बयान देते हैं और अपनी ही पार्टी को कमजोर कर रहे हैं. साथ ही, कांग्रेस कार्यकर्ताओं से उन्हें समझाने की अपील की.

By Nishant Kumar | September 19, 2025 5:25 PM

Ravishankar Prasad on Congress: पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद रविशंकर प्रसाद ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी लगातार देश से झूठ बोल रहे हैं और तथ्यों को तोड़-मरोड़कर पेश कर रहे हैं.

GEN-Z वाले सोशल मीडिया पोस्ट पर बड़ा सवाल 

रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी के GEN-Z वाले सोशल मीडिया पोस्ट पर उठाए गए सवालों को आधारहीन बताया और कहा कि चुनाव आयोग ने विस्तार से अपनी स्थिति स्पष्ट की है. उन्होंने कहा, “राहुल जी, आप अपने ही उम्मीदवारों की खटिया खड़ी कर रहे हैं. कर्नाटक में आपके उम्मीदवार जीते हैं और वहां की कांग्रेस सरकार ने 2023 से ही इस मामले में CID जांच शुरू कर दी है. फिर भी आप देश को गुमराह कर रहे हैं.”

भाजपा सांसद ने लगाया आरोप 

भाजपा सांसद ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी योजनाबद्ध तरीके से लोकतंत्र को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा, “राहुल गांधी विपक्ष की गरिमा को धूमिल कर रहे हैं. संसद की मर्यादा को कल जिस तरह उन्होंने आहत किया, वह दुर्भाग्यपूर्ण है. जैन जी के नाम पर वे देश में अराजकता फैलाना चाहते हैं.”

अब कब परिपक्व बनेंगे राहुल गांधी: रविशंकर प्रसाद 

रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि वे अपने नेता को पढ़ाएं और उन्हें तथ्यों की जानकारी कराएं. उन्होंने कटाक्ष किया, “राहुल गांधी 55 साल के हो गए हैं, अब कब परिपक्व बनेंगे? विपक्ष के नेता होकर वे लगातार अपनी ही पार्टी को कमजोर कर रहे हैं.”

Also read: केंद्रीय मंत्री रामनाथ ठाकुर की तबीयत बिगड़ी, टाइफाइड की पुष्टि, एयर एम्बुलेंस से पटना ले जाया जाएगा

बिना होमवर्क के बयान देते हैं राहुल: रविशंकर प्रसाद 

उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी होमवर्क किए बिना बयानबाजी करते हैं. कल की प्रेस कॉन्फ्रेंस इसका प्रमाण है, जिसमें उन्होंने बिना आधार के आरोप लगाए. चुनाव आयोग ने जो शिकायतें आईं थीं, उन पर कार्रवाई की है और एफआईआर दर्ज कराई है. इसके बावजूद राहुल गांधी तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश कर रहे हैं. भाजपा नेता ने अंत में कहा कि राहुल गांधी जितना बोलते हैं, उतना ही कांग्रेस की कमजोरी उजागर करते हैं और भारतीय लोकतंत्र का अपमान करते हैं.