रवि आर्या पटना नगर निगम के संयुक्त नगर आयुक्त बने

राज्य के नगर निकायों में बिहार प्रशासनिक सेवा और बिहार नगर सेवा के 192 पदाधिकारियों का तबादला किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 2, 2024 1:55 AM

भवेश कुमार फुलवारीशरीफ और प्रमोद रजक मोकामा नगर परिषद के नये कार्यपालक पदाधिकारी बने संवाददाता, पटना राज्य के नगर निकायों में बिहार प्रशासनिक सेवा और बिहार नगर सेवा के 192 पदाधिकारियों का तबादला किया गया है. इनमें 102 नवनियुक्त नगर कार्यपालक पदाधिकारियों को भी पहली पोस्टिंग मिली है. यह सभी बीपीएससी 67वीं बैच के पदाधिकारी हैं. इसके अलावा शशिभूषण प्रसाद को नगरपालिका स्वच्छता एवं विकास निदेशालय का संयुक्त निदेशक बनाया गया है. अधिसूचना के मुताबिक रवि कुमार आर्या को पटना नगर निगम का संयुक्त नगर आयुक्त जबकि सिद्धार्थ हर्षवर्द्धन को मधुबनी का अपर नगर आयुक्त बनाया गया है. वहीं, विनोद कुमार को आरा, राकेश कुमार को बिहारशरीफ, वीरेंद्र मोहन को मुजफ्फरपुर, जय कुमार को दरभंगा, कृष्णभूषण प्रसाद को मुंगेर, अनिरुद्ध कुमार को पूर्णिया, ललित कुमार झा को समस्तीपुर, अनुभूति श्रीवास्तव को सहरसा, रविशंकर प्रसाद को बेतिया, गुरु शरण को मोतिहारी और श्यामनंदन प्रसाद एवं ज्योत प्रकाश को गया के उपनगर आयुक्त की जिम्मेदारी दी गयी है. भवेश कुमार को फुलवारीशरीफ जबकि प्रमोद रजक को मोकामा नगर परिषद का नया कार्यपालक पदाधिकारी बनाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है