हर घर तिरंगा थीम पर राखी कार्यशाला का हुआ समापन
कला, संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार और बिहार ललित कला अकादमी के संयुक्त सहयोग से आयोजित दो दिवसीय राखी प्रशिक्षण कार्यशाला का बुधवार को समापन हो गया.
संवाददाता, पटना कला, संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार और बिहार ललित कला अकादमी के संयुक्त सहयोग से आयोजित दो दिवसीय राखी प्रशिक्षण कार्यशाला का बुधवार को समापन हो गया. हर घर तिरंगा थीम पर आधारित इस कार्यशाला का आयोजन 12 अगस्त को शुरू हुआ था और 13 अगस्त को समाप्त हुआ. इस कार्यशाला में पटना के 10 स्कूलों के कुल 50 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. इनमें संत पॉल स्कूल, पटना मिशन स्कूल, संत जोसेफ कॉन्वेंट हाइस्कूल, नोट्रेडेम अकादमी, न्यू इरा जूनियर स्कूल, श्री गुरु नानक सेंट्रल स्कूल, बापू स्मारक महिला उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, न्यू आइडियल स्कॉलर एवोर्ड स्कूल, एकता कॉन्वेंट और श्री गुरु गोविंद सिंह उच्च विद्यालय के विद्यार्थी शामिल थे. वरिष्ठ कलाकार आभा सिन्हा और सहायक प्रशिक्षक मृदुला ने छात्रों को राखी बनाने की विभिन्न बारीकियों से अवगत कराया. इस अवसर पर कला, संस्कृति एवं युवा विभाग की विशेष कार्य पदाधिकारी कहकशां और सहायक निदेशक सह जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ अजय कुमार सिंह ने मंच पर उपस्थित होकर सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
