बीसीसीआई की देखरेख में बन रहा राजगीर का क्रिकेट स्टेडियम, आधुनिक सुविधाओं से होगा लैस
बीसीसीआइ की देखरेख में बन रहे राजगीर क्रिकेट स्टेडियम में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले जा सकेंगे. यह आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा.
संवाददाता, पटना बीसीसीआइ की देखरेख में बन रहे राजगीर क्रिकेट स्टेडियम में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले जा सकेंगे. यह आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा. खेल परिसर के करीब 18 एकड़ में राजगीर क्रिकेट स्टेडियम का मैदान और पवेलियन बन चुका है. इसका लोकार्पण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कर चुके हैं. अब स्टेडियम में चार हाइ मास्ट लाइट्स लगायी जाएंगी. इसके अलावा स्कोर बोर्ड, साउंड सिस्टम, वाटर सप्लाई, फायर अलार्म और फायर फाइटिंग सिस्टम की सुविधाएं विकसित की जायेंगी. कैमरा प्लैटफॉर्म और टीवी व रेडियो कमेंट्री रूम, मैच के प्रसारण को और बेहतर बनायेंगे. भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि, वरीय पदाधिकारियों और अभियंता स्टेडियम के गुणवत्तापूर्ण निर्माण के लिए लगातार निरीक्षण कर रहे हैं. स्टेडियम को विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस किया जा रहा है. लगभग 40,000 दर्शकों के बैठकर मैच का लुफ्त उठाने की व्यवस्था की गयी है. इसके लिए एक पांच मंजिला पवेलियन का निर्माण किया गया है. इसके अलावा जनरल स्टैंड वेस्ट (जी 2), जनरल स्टैंड ईस्ट (जी 2) और रिवर्स पवेलियन (जी 2) का सिविल वर्क हो रहा है. पवेलियन में कोच और मैनेजर, खिलाड़ियों के परिजन और वीवीआइपी मेहमानों के लिए खास स्टैंड बनाये गये हैं. मीडिया की कमेंट्री के लिए समर्पित विशेष गैलरी होगी. इसके अलावा प्लेयर्स लाउंज, अम्पायर लाउंज, प्रेस कॉन्फ्रेंस रूम, वीआइपी सीटिंग, ड्रेसिंग रूम, कोच रूम, फिजियो रूम, जिम, स्पा, थर्ड अम्पायर रूम, कॉन्फ्रेंस रूम, स्कोर रूम, कैमरा प्लैटफॉर्म, शौचालय सहित अन्य कई तरह की सुविधाएं विकसित की गयी हैं. रिवर्स पवेलियन में करीब 10 हजार लोग बैठकर क्रिकेट मैच देख सकेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
