Railway Station In Bihar: बिहार के इस रेलवे स्टेशन पर बनाये जायेंगे नये प्लेटफॉर्म, मिल सकेगा ये बड़ा फायदा

Railway Station In Bihar: बिहार के बक्सर रेलवे स्टेशन पर दो नये प्लेटफॉर्म बनाये जायेंगे. इस रेलवे स्टेशन पर अब तक तीन प्लेटफॉर्म थे. लेकिन अब वहां 5 प्लेटफॉर्म हो जायेंगे. नये प्लेटफॉर्म के बनने से लोगों को बड़ी सुविधा मिल सकेगी.

By Preeti Dayal | December 24, 2025 2:55 PM

Railway Station In Bihar: बिहार में रेल कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने को लेकर कई तरह के पहल किये जा रहे हैं. इसी क्रम में बक्सर रेलवे स्टेशन से जुड़ा बड़ा फैसला लिया गया है. दरअसल, बक्सर रेलवे स्टेशन पर दो नये प्लेटफॉर्म बनने वाले हैं. इसे लेकर मंजूरी भी मिल गई है. बक्सर रेलवे स्टेशन पर पहले से तीन रेलवे प्लेटफॉर्म थे. लेकिन दो नये प्लेटफॉर्म बनने के बाद पांच हो जायेंगे.

नया प्लेटफॉर्म बनने से मिलेगा बड़ा फायदा

नये प्लेटफॉर्म के बनने से लोगों को सहूलियत मिलने के साथ-साथ लंबी दूरी वाली ट्रेनों के परिचालन में भी सुविधा मिल सकेगी. जानकारी के मुताबिक, इन दो नये प्लेटफॉर्म को दो रेलवे लाइनों के बीच एक साझा संरचना के रूप में बनाया जायेगा. इसके साथ ही नये प्लेटफॉर्म के निर्माण में लगभग 29.99 लाख रुपए खर्च होने की संभावना जताई गई है.

कितने मीटर लंबा होगा प्लेटफॉर्म?

दरअसल, अभी बक्सर रेलवे स्टेशन पर तीन साइडिंग लाइनें हैं. इनका उपयोग रात में बक्सर से चलने वाली मेमू ट्रेनों को खड़ा करने के लिये किया जाता है. ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि बीच वाली साइडिंग लाइन को रिप्लेस करके ही नये फ्लेटफॉर्म बनाये जायेंगे. जबकि बाकी के दो लाइनों को लूप लाइन के रूप में बनाया जायेगा. जानकारी के मुताबिक, नये प्लेटफॉर्म की लंबाई 650 मीटर तक हो सकती है.

क्यों पड़ी नये प्लेटफॉर्म की जरूरत?

बक्सर रेलवे स्टेशन पर नये प्लेटफॉर्म बनाने को लेकर अधिकारियों की तरफ से कहा गया कि यहां लंबी दूरी वाले ट्रेनों के नंबर में बढ़ोतरी होने की वजह से और ज्यादा प्लेटफॉर्म की जरूरत पड़ रही है. पिछले कुछ महीनों में कई लंबी दूरी वाली ट्रेनों की शुरुआत हुई है. इस तरह से लोगों की सुविधाओं को लेकर खास निर्णय लिया गया है.

इससे पहले भी लिया गया था बड़ा फैसला

इससे पहले बक्सर रेलवे स्टेशन को लेकर खबर आई थी कि यह स्टेशन आधुनिकता की ओर बढ़ता ही जा रहा है. रेलवे प्रशासन ने ब्लास्टलेस ट्रैक यानी कि बिना गिट्टी वाला ट्रैक लगाने की मंजूरी दे दी थी. इससे पैसेंजर्स को नया अनुभव मिल सकेगा. इसके साथ ही ट्रेन की स्पीड बढ़ेगी और खास सुविधा भी मिल सकेगी.

Also Read: Bihar Bhumi: जमीन खरीदने के लिये जमाबंदी रसीद ही काफी, अन्य दस्तावेज की नहीं पड़ेगी जरूरत