बिहटा में मिठाई दुकानों पर छापा, मिली खामियां

शुक्रवार को कन्हौली बाजार स्थित कई मिठाई दुकानों पर छापेमारी की गयी.

By MAHESH KUMAR | August 9, 2025 1:17 AM

बिहटा. शुक्रवार को कन्हौली बाजार स्थित कई मिठाई दुकानों पर छापेमारी की गयी. छापेमारी के दौरान राकेश मिष्ठान, संतुष्टि मिष्ठान, बाबा मिष्ठान और न्यू सलोनी मिष्ठान समेत कुल चार दुकानों से मिठाई और पनीर के नमूने लिये गये. जांच में कई दुकानों में खामियां मिलीं. कुछ जगह पनीर पुराना था, जबकि कुछ दुकानों में कई दिन पहले बनी मिठाई बेचते पाये गये. फूड इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया त्योहारों में कुछ दुकानदार पहले से मिठाई बनाकर स्टॉक कर लेते हैं, जो गलत है. इस कार्रवाई में भी ऐसे मामले सामने आये हैं. सभी नमूने जांच के लिए लैब भेज दिया गया है .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है