नौ के बिहार बंद में राहुल शामिल होंगे

मतदाता-सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) के विरुद्ध महागठबंधन में शामिल दलों की ओर से नौ जुलाई को बिहार बंद का आह्वान किया गया है़

By RAKESH RANJAN | July 7, 2025 1:37 AM

पटना. मतदाता-सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) के विरुद्ध महागठबंधन में शामिल दलों की ओर से नौ जुलाई को बिहार बंद का आह्वान किया गया है़ इस बंद में महागठबंधन के तमाम दिग्गज नेताओं के शामिल होने की खबरें आ रही हैं़ लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी भी बिहार में बंद में शामिल होंगे. इस बात की जानकारी कांग्रेस के सूत्रों ने रविवार को दी है़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है