बिहार यूनिट: आज आयेंगे राहुल, बेगूसराय में पदयात्रा में होंगे शामिल

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और लोकसभा में विरोधी दल के नेता राहुल गांधी सोमवार को पटना आयेंगे. रविवार को राहुल गांधी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर कहा कि वह बिहार के बेगूसराय जायेंगे और युवाओं के साथ मिलकर उनकी समस्याएं उजागर करेंगे.

By RAKESH RANJAN | April 6, 2025 9:16 PM

संवाददाता,पटना कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और लोकसभा में विरोधी दल के नेता राहुल गांधी सोमवार को पटना आयेंगे. रविवार को राहुल गांधी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर कहा कि वह बिहार के बेगूसराय जायेंगे और युवाओं के साथ मिलकर उनकी समस्याएं उजागर करेंगे. साथ ही इस साल राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव में एनडीए को सत्ता से हटाने की भी बात कही है. अपने वीडियो संदेश में उन्होंने कहा कि बिहार के युवा साथियों, मैं सात अप्रैल को ‘पलायन रोको, नौकरी दो’ मार्च में आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने के लिए बेगूसराय आ रहा हूं.इसका उद्देश्य पूरी दुनिया को बिहार के युवाओं की भावना, उनके संघर्ष और उनकी पीड़ा से अवगत कराना है. राहुल गांधी ने ने युवाओं से सफेद टी-शर्ट पहनकर आने को कहा. उन्होंने ‘सफेद टी-शर्ट मुहिम’ में शामिल होने के लिए लिंक भी साझा करते हुए कहा, आइये, हम सब मिलकर बिहार को अवसरों का राज्य बनायें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है