Patna News : सिटी सेंटर में राहुल ने देखी फिल्म ‘फुले’, इंट्री नहीं मिली तो चमार रेजिमेंट का हंगामा
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर जब सिटी सेंटर मॉल में फिल्म ‘फुले’ देखने के लिए टिकट बुक करा चुके चमार रेजिमेंट के सदस्यों को इंट्री नहीं मिली, उन्होंने जम कर हंगामा व नारेबाजी की.
संवाददाता, पटना : लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी गुरुवार को लोदीपुर स्थित सिटी सेंटर मॉल में फिल्म ‘फुले’ देखने पहुंचे. दोपहर करीब दो बजे सिटी सेंटर मॉल में पटना पुलिस ने सुरक्षा सख्त कर दी. मॉल में चल रही दुकानों को सुरक्षा के हिसाब से बंद करने का निर्देश दिया गया. सिक्योरिटी के साथ राहुल गांधी सिटी सेंटर के तीसरे तल्ले स्थित मल्टीप्लेक्स में फिल्म देखने के लिए दाखिल हुए. वहीं, टिकट खरीद कर फिल्म देखने आये चमार रेजिमेंट के सदस्यों को सुरक्षा के कारण पुलिस ने मल्टीप्लेक्स में दाखिल नहीं होने दिया. इसके कारण रेजिमेंट के सदस्यों ने सिटी सेंटर में ही विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बार-बार मॉल प्रशासन से मल्टीप्लेक्स का गेट खोलने के लिए कहते रहे. लेकिन, वहां मौजूद पुलिस व सुरक्षा बलों ने उनकी एक न सुनी.
पुलिस प्रशासन हाय-हाय, जय भीम के नारे से गूंज उठा सिटी सेंटर
मल्टीप्लेक्स में राहुल गांधी के साथ फिल्म देखने की अनुमति नहीं मिलने पर चमार रेजिमेंट के सदस्यों ने सिटी सेंटर में पुलिस प्रशासन हाय-हाय के नारे लगाना शुरू कर दिया. करीब एक घंटा तक इन लोगों ने प्रदर्शन व नारेबाजी की. वहीं, प्रदर्शन कर रही एक महिला ने टिकट दिखाते हुए बताया कि राहुल गांधी के नाम पर टिकट बेच दिये गये, ताकि अच्छी-खासी कमाई हो जाये और जब शो का टाइम आया, तो सुरक्षा का हवाला देकर घुसने नहीं दिया गया.सिक्योरिटी व कांग्रेस के नेताओं से हाउसफुल हुआ शो : पटना पुलिस
वहीं, पटना पुलिस ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी व उनके साथ आये लोगों के कारण शो हाउसफुल हो गया. इसके कारण मॉल प्रशासन व पटना पुलिस ने अन्य लोगाें को मल्टीप्लेक्स में दाखिल करने से मना कर दिया.पुलिस के साथ हुई धक्का-मुक्की, नाराज होकर चले गये चमार रेजिमेंट के सदस्य
लोदीपुर स्थित सिटी सेंटर मॉल में प्रदर्शन कर रहे एक युवक जबरदस्ती मल्टीप्लेक्स में दाखिल होने की कोशिश करने लगा. पुलिस ने उसे जबरदस्ती हटाने की कोशिश की, जिसके कारण पुलिस व रेजिमेंट के सदस्यों के बीच हाथापाई शुरू हो गयी. वहीं बार-बार टिकट का पैसा वापस मांग रहे सदस्य नारा लगाते हुए बाहर चले गये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है