राहुल गांधी आज खुसरूपुर, पालीगंज और जगदीशपुर में

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार को इंडिया गठबंधन समर्थित प्रत्याशियों के पक्ष में खुसरूपुर, पालीगंज और आरा के जगदीशपुर में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे.

By Prabhat Khabar Print | May 27, 2024 12:04 AM

संवाददाता, पटना कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार को इंडिया गठबंधन समर्थित प्रत्याशियों के पक्ष में खुसरूपुर, पालीगंज और आरा के जगदीशपुर में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. राहुल गांधी सबसे पहले पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार अंशुल अविजीत के लिए खुसरूपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे. उसी दिन वे पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र से राष्ट्रीय जनता दल की प्रत्याशी मीसा भारती के पक्ष में कृषि फार्म दरियापुर पालीगंज में और आरा लोकसभा क्षेत्र में जगदीशपुर में भाकपा माले प्रत्याशी सुदामा प्रसाद के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान महागठबंधन के अन्य नेताओं में राहुल गांधी के साथ तेजस्वी प्रसाद यादव, मुकेश सहनी, दीपंकर भट्टाचार्य भी साथ रहेंगे. कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी मोहन प्रकाश और प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह तीनों लोकसभा क्षेत्रों में राहुल गांधी के साथ शामिल होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version