Rahul Gandhi Bihar Yatra: बिहार में ‘वोट चोरी’ के खिलाफ राहुल की यात्रा, सोशल मीडिया पर लिखा—‘लापता वोट’

Rahul Gandhi Bihar Yatra: बिहार में कथित वोट चोरी को लेकर राहुल गांधी-तेजस्वी यादव यात्रा निकालने जा रहे हैं. वह आज रविवार को वोटर अधिकारी यात्रा की शुरुआत करेंगे.

By Pratyush Prashant | August 17, 2025 10:44 AM

Rahul Gandhi Bihar Yatra: बिहार में SIR को लेकर सियासी पारा हाई है. प्रदेश में कथित ‘वोट चोरी‘ का आरोप लगाते हुए महागठबंधन ‘वोटर अधिकार यात्रा‘ निकालने जा रहा है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी 17 अगस्त को बिहार में यात्रा का आरंभ करेंगे. जिसमें बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव समेत कई पार्टियों के नेता और लेफ्ट के नेता भी शामिल होंगे. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा ने इसकी जानकारी दी.

‘लापता लेडीज‘ की तर्ज पर ‘लापता वोट‘

यात्रा शुरु होने से पहले राहुल गांधी ने अपने सोशल मीडिया हेंडल से कथित ‘‘वोट चोरी’’ को लेकर ‘‘लापता वोट’’ नामक टाइटल से एक वीडियो जारी किया.

पार्टी के इस वीडियो का शीर्षक हालिया फिल्म ‘लापता लेडीज’ की तर्ज पर रखा गया है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक मिनट दो सेकंड का यह वीडियो अपने ‘एक्स’ हैंडल पर जारी किया और कहा कि अब जनता जाग गई है. उन्होंने पोस्ट किया, ‘‘चोरी चोरी, चुपके चुपके…अब और नहीं, जनता जाग गई है.’’ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस) के कई अन्य घटक दलों के नेता मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) तथा कथित ‘वोट चोरी’ के खिलाफ 17 अगस्त से ‘वोटर अधिकार यात्रा’ शुरू करेंगे.

16 दिन चलेगी यात्रा

राहुल गांधी की कल से बिहार में वोट अधिकार रैली पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा कि कल 17 तारीख से सासाराम से वोट अधिकार की यात्रा शुरू हो रही है. षड्यंत्र सिर्फ वोट छिनने का नहीं बल्कि हम सबकी पहचान छिनने का था. आज उनका वोट अधिकार छीन लोगे, कल सरकारी योजनाओं से उन्हें दूर करोगे. इस देश के गरीब, आदिवासी, दलित अल्पसंख्यक वर्ग पर हमला करने की बहुत सोची समझी साजिश थी. हम सबके अस्तित्व के लिए यह यात्रा मील का पत्थर साबित होगी. 16 दिन की यात्रा 1300 किमी की दूरी तय करेगी. 1 सितंबर को पटना के गांधी मैदान में यात्रा का समापन होगा.

चुनाव अधिकारियों पर भी कंसा तंज

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने चुनाव आयोग के अधिकारियों पर भी तंज कसते हुए कहा कि – चुनाव अधिकारियों से गुजारिश है, आपकी लंबी नौकरी है, किसी एक राजनीतिक दल के साथ न खड़े हो जिससे आपकी नौकरी खतरे में पड़ जाए. आपकी पीढियां आप पर सवाल उठाने लग जाएं.

Also Read: Rahul Gandhi Bihar Yatra: राहुल गांधी की ‘मतदाता अधिकार यात्रा’ के बीच चुनाव आयोग आज दोपहर 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा