राहुल गांधी का दरभंगा दौरा रद्द, प्रशासन ने कार्यक्रम की अनुमति देने से किया इंकार

राहुल गांधी पटना में ईबीसी विचारक ज्योतिराव फुले पर आधारित फिल्म ‘फुले’ सिविल सोसाइटी के प्रतिनिधि और दलित समुदाय के कार्यकर्ता के साथ देखेंगे.

By RajeshKumar Ojha | May 14, 2025 9:31 PM

राहुल गांधी का दरभंगा दौरा रद्द हो गया है. राहुल गांधी को दरभंगा जिला प्रशासन की ओर से कार्यक्रम की अनुमति नहीं मिली है. इस कारण राहुल गांधी का दरभंगा दौरा रद्द हो गया है. 15 मई को राहुल गांधी दरभंगा के आंबेडकर होस्टल में राहुल SC और ST छात्रों के साथ शिक्षा न्याय संवाद करने वाले थे

इसी मंच से राहुल गांधी कन्हैया कुमार की शिक्षा न्याय यात्रा को भी हरी झंडी दिखाने वाले थे. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि यह यात्रा राज्य में शिक्षा व्यवस्था की खामियों, सत्रों में देरी, पेपर लीक और छात्रों पर दमन के मुद्दों को उजागर को लेकर था. इसके साथ ही राहुल गांधी का दरभंगा में एक जनसभा संबोधित करने का प्लान था.

पटना में फुले पर बनी फिल्म देखेंगे राहुल


पटना में राहुल गांधी ईबीसी विचारक ज्योतिराव फुले पर आधारित फिल्म ‘फुले’ सिविल सोसाइटी के प्रतिनिधि और दलित समुदाय के कार्यकर्ता के साथ देखेंगे. कांग्रेस का यह कदम दलित वोट बैंक को साधने की रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है.

ये भी पढ़ें.. Barhara Vidhan Sabha: स्वास्थ्य शिविर में आनंद मोहन की उपस्थिति ने बढ़ाया सियासी पारा