“तेजस्वी पर दबाव बनाने के लिए राहुल…”, बीजेपी के कद्दावर नेता ने बता दी राहुल गांधी के बिहार दौरे की वजह
Rahul Gandhi Bihar Visit: राहुल गांधी ने आज बेगूसराय में पलायन रोको नौकरी दो यात्रा में हिस्सा लिया. इस यात्रा को कन्हैया कुमार लीड कर रहे हैं. आज राहुल गांधी की पदयात्रा करीब 24 मिनट चली. राहुल गांधी कन्हैया के साथ करीब 1 किलोमीटर तक पैदल चले. इसके बाद वे पटना के लिए रवाना हो गए. पढे़ं पूरी खबर…
Rahul Gandhi Bihar Visit: बिहार में राजनीतिक हलचल तेज है. इस साल के अंत तक बिहार विधानसभा चुनाव होना है. इसको लेकर वार-पलटवार का दौर जारी है. आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी बिहार दौरे पर हैं. सुबह राहुल गांधी बेगूसराय पहुंचे, जहां वे कन्हैया कुमार की पलायन रोको नौकरी दो यात्रा में शामिल हुए. राहुल गांधी के दौरे को लेकर अब बिहार में जुबानी जंग तेज हो गई है. एनडीए के नेता लगातार राहुल गांधी को घेर रहे हैं. इसी क्रम में बीजेपी के कद्दावर नेता सैयद शाहनवाज हुसैन ने राहुल गांधी के बिहार दौरे को लेकर कहा, “राहुल गांधी बेगूसराय में पदयात्रा में शामिल हुए हैं और सफेद टी-शर्ट में आंदोलन का नेतृत्व कर रहे हैं. उन्हें पता होना चाहिए कि बिहार की बर्बादी के लिए कांग्रेस भी उतनी ही जिम्मेदार है. जब कांग्रेस हुकूमत में थी, तो उसने सिर्फ दंगे भड़काए. भागलपुर के दंगे के दाग उनके टी-शर्ट पर हैं.”
जंगलराज में राजद के साथ थी कांग्रेस
शाहनवाज ने आगे कहा, ” लालू यादव का जो 15 साल का जंगलराज था, उसमें भी कांग्रेस शामिल रही है. इस वजह से कांग्रेस बिहार की बर्बादी की जिम्मेदारी से बच नहीं सकती. कांग्रेस पार्टी को यह भी याद होना चाहिए कि जब केंद्र में सरकार थी मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री थे और लालू यादव रेल मंत्री थे, तब नौकरी के बदले जमीन का मामला था, उसके दाग भी कांग्रेस के ऊपर हैं. कांग्रेस-आरजेडी बराबर की भागीदार है. कांग्रेस अपनी जिम्मेदारी से मुकर नहीं सकती.”
दिल्ली जैसा होगा कांग्रेस का हाल
शाहनवाज हुसैन ने आगे राहुल गांधी की पदयात्रा पर निशाना साधते हुए कहा, जहां तक राहुल गांधी के दौरे की बात है वे जानते हैं कि यहां भी उनका हाल दिल्ली जैसा ही होगा. दिल्ली में वे जीरो पर आउट हुए और बिहार में भी जीरो पर आउट होंगे. कांग्रेस आरजेडी पर पूरा दवाब भी बना रही है. क्योंकि पिछली बार कांग्रेस को 70 सीटें मिली थीं. 19 सीटें जीती थीं. 50 से ज्यादा सीट कांग्रेस की झोली से निकल गई थी. इस बार आरजेडी उन्हें पूरी तरह से सीट नहीं देने वाली है. आरजेडी पर दबाव बनाने के लिए राहुल गांधी बिहार आए हैं. जनता पर इसका कोई असर होने वाला है.
