राहुल व तेजस्वी का व्यवहार नीचतापूर्ण : नित्यानंद

केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कांग्रेस और राजद मुद्दाविहीन हो चुका है.

By RAKESH RANJAN | August 30, 2025 1:36 AM

पटना. केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कांग्रेस और राजद मुद्दाविहीन हो चुका है. यही कारण है कि बिहार में माता सीता की धरती पर एक मां को गाली दी है. जिसे बिहार और देश की जनता कभी नहीं भूलेगी. जनता इन्हें सबक सीखायेगी. राहुल गांधी, तेजस्वी यादव सहित इंडिया गठबंधन के नेताओं का व्यवहार नीचतापूर्ण है. भारत की संस्कृति में मां का स्थान भगवान से ऊपर माना जाता है. ऐसे में राहुल, तेजस्वी द्वारा नरेंद्र मोदी की मां का अपमान देश की सभी महिलाओं का अपमान है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है