आलू आठ रुपये तो अरहर दाल 15 रुपये प्रति किलो हुआ महंगा

पिछले एक सप्ताह में आलू आठ रुपये तो अरहर दाल 15 रुपये प्रति किलो तक महंगा हो गया है. इसका मुख्य कारण आवक कम होना है.

By Prabhat Khabar | April 19, 2024 12:55 AM

संवाददाता, पटना पिछले एक सप्ताह में आलू आठ रुपये तो अरहर दाल 15 रुपये प्रति किलो तक महंगा हो गया है. इसका मुख्य कारण आवक कम होना है. जानकारी के अनुसार पिछले एक सप्ताह पहले थोक मंडी में आलू की कीमत 1200 रुपये प्रति क्विंटल थी. गुरुवार को इसका भाव 2000 रुपये प्रति क्विंटल हो गया है. एक सप्ताह में यह 800 रुपये प्रति क्विंटल तक महंगा हो गया है. इसी तरह खुदरा बाजार में आलू की कीमत 28 रुपये प्रति किलो के स्तर पर पहुंच गयी है. इससे पहले आलू की कीमत 18- 20 रुपये प्रति किलो थी. मीठापुर थाेक मंडी के काराेबारी प्रवेश कुमार ने बताया कि आने वाले दिनों में आलू के भाव में तेजी का रुख रहेगा. उन्होंने बताया कि किसान अभी आलू को कोल्ड स्टोर में भंडारण कर रहे हैं. इसके कारण बाजार में आलू की आवक कम है. इसके कारण भाव में तेजी है. वहीं, दूसरी ओर एक सप्ताह में दाल की कीमतों में भी इजाफा हुआ है. अरहर दाल में 15 रुपये प्रति किलो की तेजी दर्ज की गयी है. 155 रुपये से बढ़कर 170 रुपये प्रति किलो हो गया है. इसी तरह चना दाल और मसूर दाल की कीमत में पांच रुपये प्रति किलो का इजाफा हुआ है. चना दाल और मसूर दाल की कीमत 88- 90 रुपये किलों हो गयी है.

Next Article

Exit mobile version