बिहार से इस राज्य के लिए चलेगी पूजा स्पेशल ट्रेन, टिकट की परेशानी होगी दूर
Special Train: त्योहारी सीजन में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेलवे बिहार के बरौनी जंक्शन से राजस्थान के सांगरिया तक स्पेशल ट्रेन चलाएगी. ट्रेन नंबर 05211 बरौनी-सांगरिया स्पेशल 20 सितंबर से शुरू होकर 28 दिसंबर तक हर शनिवार को चलेगी.
Special Train: त्योहारी सीजन में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेलवे बिहार के बरौनी जंक्शन से राजस्थान के सांगरिया तक स्पेशल ट्रेन चलाएगी. ट्रेन नंबर 05211 बरौनी-सांगरिया स्पेशल 20 सितंबर से शुरू होकर 27 दिसंबर तक हर शनिवार को चलेगी. इस दौरान ट्रेन कुल 15 फेरे लगाएगी. वहीं, वापसी में ट्रेन नंबर 05212 सांगरिया-बरौनी 21 सितंबर से 28 दिसंबर तक हर रविवार को चलेगी. इस दौरान यह भी 15 फेरे लगाएगी.
छठ और दुर्गा पूजा के दौरान होगी सुविधा
रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार यह ट्रेन बिहार, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान के यात्रियों के लिए वरदान साबित होगी, खासकर दिवाली और छठ पूजा जैसे त्योहारों में. रेलवे का कहना है कि इससे कन्फर्म सीट मिलने की संभावना बढ़ेगी और यात्रा सुगम होगी. डिमांड को देखते हुए टिकट IRCTC वेबसाइट या ऐप से बुक करना सही रहेगा.
ट्रेन नंबर 05211: बरौनी से सांगरिया स्पेशल
- प्रस्थान: बरौनी जंक्शन से हर शनिवार शाम 4:10 बजे.
- आगमन: सांगरिया अगले दिन सुबह 6:30 बजे.
- कुल समय: लगभग 26 घंटे 20 मिनट.
- दूरी: 1,245 किलोमीटर.
- ट्रेन 20 सितंबर से 27 दिसंबर तक चलेगी.
ठहराव
इसके कुल 18 स्टेशन होंगे, जिसमें मोकामा, बख्तियारपुर, पटना, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, वाराणसी, प्रयागराज आदि प्रमुख हैं. यह ट्रेन सामान्य श्रेणी, स्लीपर और एसी कोचों से लैस होगी.
ट्रेन नंबर 05212: सांगरिया से बरौनी स्पेशल
- प्रस्थान: सांगरिया से हर रविवार सुबह 5:30 बजे.
- आगमन: बरौनी अगले दिन सुबह 7:50 बजे.
- कुल समय: लगभग 26 घंटे 20 मिनट.
- दूरी: 1,245 किलोमीटर.
- यह ट्रेन 21 सितंबर से 28 दिसंबर तक चलेगी.
ठहराव
वहीं, इसके कुल 18 स्टेशन होंगे, जो बरौनी-सांगरिया रूट पर हैं. यह ट्रेन भी यात्रियों की सुविधा के लिए अतिरिक्त कोचों के साथ दौड़ेगी.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
इन राज्यों को मिलेगा फायदा
त्योहारी सीजन में बिहार से राजस्थान जाने वाले परिवारों की संख्या बढ़ जाती है. इस संख्या को ध्यान में रखते हुए ही रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. रेलवे का कहना है कि इससे पटना, वाराणसी और प्रयागराज जैसे बड़े स्टेशनों पर भी कनेक्टिविटी बेहतर होगी.
इसे भी पढ़ें: अब फर्राटेदार दौड़ेंगे वाहन, फोरलेन बाईपास और रिंग रोड से बिहार के इस जिले को मिलेगी रफ्तार
