पीयू : कर्मचारी संघ ने कहा सभी वर्गों को साथ लेकर चलने से ही विश्वविद्यालय का होगा विकास
पटना विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ विश्वविद्यालय की एनआइआरएफ रैंकिंग में गिरावट पर दुख व्यक्त करते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन को इस नाकामी का जिम्मा लेने को कहा है
संवाददाता, पटना
पटना विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ विश्वविद्यालय की एनआइआरएफ रैंकिंग में गिरावट पर दुख व्यक्त करते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन को इस नाकामी का जिम्मा लेने को कहा है. कर्मचारी संघ ने कहा कि विश्वविद्यालय की गिरती साख की जिम्मेदारी लेते हुए कुलपति और कुलसचिव को पद से इस्तीफा देना चाहिए. कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सुबोध कुमार ने कहा कि कुलाधिपति कार्यालय को विश्वविद्यालय प्रशासन के कार्यशैली और स्तर में हो रही गिरावट की सूचना समय-समय पर दी गयी थी. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन को यदि वास्तव में विश्वविद्यालय का विकास करना है, तो इन पदाधिकारियों को विश्वविद्यालय के सभी वर्गों को एक साथ लेकर चलना होगा, विश्वविद्यालय की गरिमा और सम्मान को सर्वोपरि रखना होगा, अहंकार त्याग करना होगा, सभी वर्ग के परस्पर सहयोग से ही विश्वविद्यालय का चहुंमुखी विकास संभव हो सकेगा. विश्वविद्यालय प्रशासन यदि विश्वविद्यालय के विकास हित में कार्य करता, तो शायद पटना विश्वविद्यालय अपने पुराने स्थान को सुरक्षित करने में सफल हो पाता. आने वाले समय में नैक मूल्यांकन पर भी इसका प्रभाव पड़ने की आशंका है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
