पीयू : बीबीए एलएलबी प्रवेश परीक्षा का कुलपति ने किया औचक निरीक्षण

पटना लॉ कॉलेज में पांच वर्षीय पाठ्यक्रम बीबीए एलएलबी में नामांकन के लिए शनिवार को प्रवेश परीक्षा आयोजित की गयी

By AMBER MD | January 3, 2026 6:10 PM

संवाददाता, पटना

पटना लॉ कॉलेज में पांच वर्षीय पाठ्यक्रम बीबीए एलएलबी में नामांकन के लिए शनिवार को प्रवेश परीक्षा आयोजित की गयी. विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो नमिता सिंह ने परीक्षा केंद्र पहुंच कर औचक निरीक्षण किया. उन्होंने

सभी रूम में घूम-घूमकर औचक निरीक्षण किया. कुलपति के साथ संकायाध्यक्ष प्रोफेसर अनिल कुमार, कुलानुशासक प्रो मनोज कुमार सिन्हा, प्राचार्य प्रोफेसर डाॅ योगेंद्र कुमार वर्मा व डाॅ वीरेंद्र पासवान भी औचक निरीक्षण के दौरान उपस्थित रहे. उक्त परीक्षा शांतिपूर्ण और सौहार्द वातावरण मे ससमय संपन्न हुई. इस बात की जानकारी सहायक प्राध्यापक सह मीडिया प्रभारी डाॅ वीरेंद्र पासवान ने दी. 301 परीक्षार्थियों में 269 छात्र परीक्षा में शामिल हुए. परीक्षा परिणाम चार जनवरी को घोषित किया जायेगा. चयनित विद्यार्थियों का एडमिशन पांच और छह जनवरी को लिया जायेगा. सात जनवरी से कक्षाएं शुरू होंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है