पीयू : पौधारोपण करते हुए विद्यार्थियों ने पृथ्वी बचाने का लिया संकल्प

पटना विश्वविद्यालय के जंतु विज्ञान विभाग की ओर से विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर पौधरोपण और पक्षियों के लिए दाना-पानी रखने की व्यवस्था की गयी

By AMBER MD | April 22, 2025 9:00 PM

संवाददाता, पटना

पटना विश्वविद्यालय के जंतु विज्ञान विभाग की ओर से विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर पौधरोपण और पक्षियों के लिए दाना-पानी रखने की व्यवस्था की गयी. इन्वायरमेंट वारियर्स के सहयोग से पक्षियों के लिये मिट्टी के बर्तन में जगह-जगह पर दाना-पानी रखने की व्यवस्था की गयी. इस अवसर पर प्रो शहला यास्मीन तथा प्रो अनुपमा के द्वारा छात्रों को पृथ्वी के संरक्षण का संकल्प दिलाया गया. विभाग के छात्रों द्वारा लगातार पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में कार्य करने के लिये इको चैंप नाम का एक स्टूडेंट ग्रुप का भी तैयार किया. जिसमें स्नातकोत्तर जंतु विज्ञान के छात्रों के साथ ही पटना विश्वविद्यालय के पूर्ववर्ती छात्र निशांत रंजन, शाहबाज आदि को भी इसका सदस्य बनाया गया. इस ग्रुप के माध्यम से छात्र शुरुआती चरण में विभागीय परिसर में एक तितली गार्डन व हर्बल गार्डेन का निर्माण करेंगे. इसके अलावे निशांत रंजन और शाहबाज के साथ छात्रों को समय-समय पर बर्ड वाचिंग, रेस्क्यू ट्रेनिंग, वर्कशॉप, विशेषज्ञ व्याख्यान आदि का भी आयोजन किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है