पीयू : रिया को मिला प्रो पापिया घोष मेमोरियल गोल्ड मेडल
पटना यूनिवर्सिटी इतिहास विभाग की ओर से गुरुवार को ‘प्रो पापिया घोष मेमोरियल अवार्ड फंक्शन 2025’ का आयोजन किया गया
संवाददाता, पटना पटना यूनिवर्सिटी इतिहास विभाग की ओर से गुरुवार को ‘प्रो पापिया घोष मेमोरियल अवार्ड फंक्शन 2025’ का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता विभागाध्यक्ष डॉ दीप्ति तिवारी ने की. समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि पटना यूनिवर्सिटी कुलपति प्रो नमिता सिंह ने किया. इस समारोह में एमए इतिहास विभाग में सर्वोच्च अंक पाने वाली छात्रा रिया (सत्र 2023-25) को प्रो पापिया घोष मेमोरियल गोल्ड मेडल दिया गया. पुरस्कार के तौर पर पांच हजार रुपये का चेक व प्रमाणपत्र दिया गया. इस समारोह में डॉ नेहा रंजन, डॉ सतीश कुमार, डॉ अमित राज, डॉ राजेश कुमार, डॉ दीपिका सिंह साथ ही विभाग के कर्मचारी डॉ मनोज विभाकर, सुमन सौरभ, राजकिशोर सिंह, शंकर प्रसाद, कर्मवीर कुमार, सुनील कुमार इत्यादि मौजूद रहे. समारोह में इतिहास विभाग विभागाध्यक्ष डॉ दीप्ति तिवारी ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि प्रो पापिया घोष एक प्रगतिशील इतिहासकार थीं, जिन्होंने नये दृष्टिकोण से इतिहास लेखन किया. इनके योगदान को इतिहास विभाग भूल नहीं पायेगा. विशिष्ट अतिथि डेवलपमेंट ऑफिसर प्रो खगेंद्र कुमार ने कहा कि प्रो पापिया घोष अध्ययनशील एवं अद्यतन जानकारी के लिए हमेशा प्रत्यनशील थीं. मुख्य वक्ता इतिहास विभाग की पूर्व प्राध्यापक प्रो माया शंकर ने दक्षिण एशिया एवं समकालीन प्रासंगिकता विषय पर व्याख्यान दिया. उन्होंने अपने व्याख्यान में कहा कि प्रो पापिया घोष का मनपसंद विषय साउथ एशिया ही था. मुख्य अतिथि प्रो नमिता सिंह ने कहा कि पापिया घोष प्रसिद्ध इतिहासकार थीं जिन्होंने इतिहास लेखन में उल्लेखनीय कार्य किया. मंच का संचालन डॉ अकल राम तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ विद्यानन्द विधाता ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
