पीयू : रिमझिम उत्सव में लोक संगीत से श्रोताओं का मन मोहा

पटना विश्वविद्यालय के पीजी (संगीत) विभाग और मगध महिला कॉलेज के संगीत विभाग ने संयुक्त रूप से रिमझिम उत्सव का सफल आयोजन किया

By JUHI SMITA | August 20, 2025 6:43 PM

संवाददाता, पटना पटना विश्वविद्यालय के पीजी (संगीत) विभाग और मगध महिला कॉलेज के संगीत विभाग ने संयुक्त रूप से रिमझिम उत्सव का सफल आयोजन किया. इस दाैरान मगध महिला कॉलेज के प्राचार्य प्रो नागेंद्र प्रसाद वर्मा का सम्मान किया गया. पीजी विभाग के विद्यार्थी ने राग मेघ में आलाप, बंदिश और तानों की प्रस्तुति से बारिश के मौसम के अनुरूप संगीतमय वातावरण बनाया. इसके बाद पारंपरिक कजरी प्रस्तुत कर पूर्वांचल के लोक संगीत से श्रोताओं का मन मोह लिया. गायक अशोक गौरव ने राग की गंभीरता को बखूबी पेश किया. इसके साथ ही उन्होंने मौसम के अनुकूल कजरी और अन्य चुनिंदा रचनाएं भी प्रस्तुत कीं. उनकी प्रस्तुति में तबले पर शशि शंकर और हारमोनियम पर ललन की संगत ने चार चांद लगा दिया. आयोजन समिति ने कार्यक्रम के सफल समापन पर सभी कलाकारों, अतिथियों, गुरुओं और विद्यार्थियों के प्रति आभार व्यक्त किया. उन्होंने भविष्य में भी ऐसे विषय-केंद्रित आयोजनों को जारी रखने का संकल्प लिया, ताकि शास्त्रीय और लोक संगीत दोनों का संतुलित संवर्धन हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है