पीयू : प्रो मनोज कुमार सिन्हा बने भूगोल विभाग के अध्यक्ष

पटना विश्वविद्यालय की ओर से प्रॉक्टर प्रो मनोज कुमार को भूगोल पीजी विभाग का अध्यक्ष बनाया गया है

By AMBER MD | January 3, 2026 7:20 PM

संवाददाता, पटना

पटना विश्वविद्यालय की ओर से प्रॉक्टर प्रो मनोज कुमार को भूगोल पीजी विभाग का अध्यक्ष बनाया गया है. वे पटना कॉलेज के ज्योग्राफी विभाग के भी अध्यक्ष हैं. प्रो मनोज कुमार सिन्हा को भूगोल विभाग के अध्यक्ष बनने पर शिक्षकों ने उन्हें बधाई दी. वहीं पटना विश्वविद्यालय के लॉ विभाग के पूर्व अध्यक्ष डॉ बीरेंद्र कुमार गुप्ता के सेवानिवृत्त होने के बाद लॉ विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ शिव शंकर सिंह को विभाग के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है. यह अधिसूचना विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार द्वारा जारी की गयी है और सभी संकाय डीन, विभागाध्यक्षों, कॉलेज प्राचार्यों तथा संबंधित अधिकारियों को प्रेषित की गयी है. पटना विश्वविद्यालय के लॉ विभाग से जुड़े शिक्षक और छात्र इस बदलाव को सकारात्मक मान रहे हैं. डॉ शिव शंकर सिंह पहले भी विश्वविद्यालय की विभिन्न गतिविधियों में सक्रिय रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है