पीयू : दो जनवरी से शुरू होगी पीएचडी एडमिशन की प्रक्रिया

पटना विश्वविद्यालय की ओर से पीएचडी में एडमिशन की प्रक्रिया दो जनवरी से शुरू की जायेगी.

By AMBER MD | December 26, 2025 7:38 PM

संवाददाता, पटना

पटना विश्वविद्यालय की ओर से पीएचडी में एडमिशन की प्रक्रिया दो जनवरी से शुरू की जायेगी. पैट में सफल विद्यार्थी जो जनवरी से एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं. विश्वविद्यालय की ओर से 550 से अधिक सीटों पर पीएचडी में एडमिशन लिया जायेगा. पैट का रिजल्ट विश्वविद्यालय की ओर से 18 दिसंबर को जारी कर दिया गया है. परीक्षा के लिए कुल 3500 आवेदन आये थे, जिनमें से 1500 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. विश्वविद्यालय की ओर से सीट के आधार पर विद्यार्थियों का चयन किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है