पीयू : विद्यार्थियों को दी गयी डॉल्फिन संरक्षण की जानकारी
कार्यक्रम की रूपरेखा डॉल्फिन शोध केंद्र के अंतरिम निदेशक डॉ गोपाल शर्मा ने प्रस्तुत की.
संवाददाता, पटना
पटना विश्वविद्यालय के प्राणीशास्त्र, भूविज्ञान व वनस्पति विज्ञान विभागों के करीब 110 छात्र-छात्राओं का इंटर्नशिप कार्यक्रम शुक्रवार से आरंभ किया गया. कार्यक्रम की रूपरेखा डॉल्फिन शोध केंद्र के अंतरिम निदेशक डॉ गोपाल शर्मा ने प्रस्तुत की. उन्होंने गंगा की डॉल्फिन पर केंद्रित 40 घंटे के विशेष प्रशिक्षण सत्र की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इस प्रकार के इंटर्नशिप कार्यक्रमों से विद्यार्थियों के बीच डॉल्फिन संरक्षण का सशक्त संदेश जायेगा. इसके साथ ही उन्हें करियर के नये अवसर, आधुनिक तकनीकों की जानकारी व नये स्किल्स विकसित करने का अवसर मिलेगा. उन्होंने कहा कि ये विद्यार्थी भविष्य में जहां भी कार्य करेंगे, वहां गंगा डॉल्फिन के संरक्षण, बचाव व नदियों की पारिस्थितिकी में उनके महत्त्व के प्रति जनजागरण फैलाने में योगदान देंगे. कार्यक्रम के समापन पर फतुहा स्थित त्रिवेणी घाट में छात्रों के लिए एक फील्ड ट्रिप आयोजित की जायेगी. इस ट्रिप में उन्हें प्राकृतिक परिवेश में डॉल्फिन के व्यवहार और आवास के बारे में प्रत्यक्ष जानकारी दी जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
