पीयू : विश्वविद्यालय की एनआइआरएफ रैंकिंग में सुधार के लिए दो माह में होगा मरम्मत कार्य
कॉलेज के प्राचार्यों व विभागाध्यक्षों के साथ बैठक कर कॉलेज के इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार के लिए मरम्मत कार्य की सूची मंगायी है.
संवाददाता, पटना
पटना विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो नमिता सिंह ने विश्वविद्यालय की एनआइआरएफ रैंकिंग में सुधार के लिए सभी कॉलेजों का निरीक्षण करते हुए वहां कि समस्याओं को दूर करने का निर्देश दिया है. उन्होंंने कॉलेज के प्राचार्यों व विभागाध्यक्षों के साथ बैठक कर कॉलेज के इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार के लिए मरम्मत कार्य की सूची मंगायी है. कुलपति ने विश्वविद्यालय के इंजीनियरों के साथ बैठक कर दो माह के अंदर कॉलेजों के मरम्मत कार्य को पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया है. इसमें कॉलेज फंड का भी इस्तेमाल होगा. इसके साथ ही पीएम उषा योजना के तहत भी निर्माण कार्य के लिए राशि मुहैया करायी जायेगी. पटना कॉलेज, सायंस कॉलेज, बीएन कॉलेज में शौचालय और सीलिंग, दीवार की मरम्मत कार्य को जल्द शुरू करने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही पटना कॉलेज के बीसीए विभाग में नये कंप्यूटर सिस्टम इंस्टॉल करने का भी निर्देश कॉलेज के प्राचार्य को दिया. कंप्यूटर सिस्टम इंस्टॉल करने के लिए सिस्टम की लिस्ट के साथ संख्या को अंकित कर विश्वविद्यालय को शीघ्र अवगत कराने के लिए कहा है. कुलपति ने कहा है कि एनआइआरएफ की रैंकिंग में सुधार के लिए जो सबसे बेसिक चीज है, वह कॉलेज का मेंटेनेंस है. इसे बेहतर करने का प्रयास हम सभी को मिलकर करना होगा. इसमें कॉलेज अपने फंड का इस्तेमाल करे. इसके अलावा बड़े प्रोजेक्ट के लिए विश्वविद्यालय की ओर से भी सहयोग किया जायेगा.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
