पीयू : अतिथि शिक्षकों की मांग हुई पूरी, 20 शिक्षकों की सेवा का हुआ नवीनीकरण

विश्वविद्यालय के सोशियोलॉजी में तीन, इकोनोमिक्स में पांच, फिजिक्स में सात और जियोग्राफी में पांच अतिथि शिक्षकों की सेवा का नवीनीकरण किया गया है

By AMBER MD | November 17, 2025 6:07 PM

संवाददाता, पटना

पटना विश्वविद्यालय की ओर से 20 अतिथि शिक्षकों की सेवा नवीनीकरण कर दी गयी. इन सहायक प्राध्यापकों को 11 माह के लिए सेवा नवीनीकरण की गयी है. विश्वविद्यालय के सोशियोलॉजी में तीन, इकोनोमिक्स में पांच, फिजिक्स में सात और जियोग्राफी में पांच अतिथि शिक्षकों की सेवा का नवीनीकरण किया गया है. जुलाई माह में पटना विश्वविद्यालय अतिथि प्राध्यापक मोर्चा ने सेवा नवीनीकरण की मांग को लेकर पूर्व कुलपति अजय कुमार सिंह के समक्ष विश्वविद्यालय मुख्यालय में आमरण शुरू किया और मांगों को लेकर पूर्व कुलपति और कुलसचिव को ज्ञापन भी सौंपा था. आठ विषयों में 32 अतिथि सहायक प्राध्यापकों को सेवा से वंचित कर दिया गया था. अतिथि प्राध्यापक मोर्चा ने विश्वविद्यालय प्रशासन पर एक साजिश के तहत अतिथि सहायक प्राध्यापकों को नवीनीकरण से वंचित करने का आरोप लगाया था. अतिथि प्राध्यापक मोर्चा ने गवर्नर और विश्वविद्यालय प्रशासन को धन्यवाद देते हुए इंसाफ करने पर खुशी जाहिर की है. सेवा नवीनीकरण किये गये अतिथि शिक्षकों में संध्या कुमारी, असलमा परवीन, माधवी, रवींद्र भूषण, दिपाली कुमारी, दिव्या कुमारी गुप्ता, पूजा अग्रवाल, मारजिया मोशर्रफ, प्रवीण कुमार विश्वकर्मा, कामद नाथ शांडिल्य, टिंकू कुमार, मुकेश, जगन्नाथ पंजियार, कृष्ण कांत द्विवेदी, गार्गी तिवार, मुन्ना कुमार और निरुपमा सुरभि शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है