पीयू : पिंक पेट्रोलिंग को लेकर छात्रसंघ ने उपमुख्यमंत्री और गृह मंत्री को सौंपा ज्ञापन

उत्तर और दक्षिण बिहार एबीवीपी प्रतिनिधिमंडल ने बिहार के उपमुख्यमंत्री व गृह मंत्री सम्राट चौधरी से मुलाकात कर पटना विश्वविद्यालय क्षेत्र में पिंक पेट्रोलिंग लागू करने की मांग की

By AMBER MD | December 9, 2025 6:30 PM

संवाददाता, पटना

उत्तर और दक्षिण बिहार एबीवीपी प्रतिनिधिमंडल ने बिहार के उपमुख्यमंत्री व गृह मंत्री सम्राट चौधरी से मुलाकात कर पटना विश्वविद्यालय क्षेत्र में पिंक पेट्रोलिंग लागू करने की मांग की. इस दौरान पटना यूनिवर्सिटी छात्रसंघ अध्यक्ष मैथिली मृणालिनी भी मौजूद रहीं. मैथिली मृणालिनी ने उपमुख्यमंत्री को सौंपे गये ज्ञापन में कहा कि अशोक राजपथ, कृष्णा घाट व नागेश्वर कॉलोनी क्षेत्र में बड़ी संख्या में छात्राएं हॉस्टलों और निजी आवासों में रहती हैं, इसलिए उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करना अत्यंत आवश्यक है. उन्होंने कहा कि आज का बिहार तेजी से बदल रहा है और इस परिवर्तन का सबसे महत्वपूर्ण आधार महिलाओं की सुरक्षा है. विश्वविद्यालय क्षेत्र में पिंक पेट्रोलिंग की तैनाती से न सिर्फ सुरक्षा व्यवस्था मजबूत होगी, बल्कि छात्राओं में भरोसा भी बढ़ेगा. प्रतिनिधिमंडल ने सरकार से आग्रह किया कि छात्राओं के लिए सुरक्षित, सम्मानजनक और भयमुक्त वातावरण बनाना प्राथमिकता होनी चाहिए, ताकि वे निर्भय होकर शिक्षा प्राप्त कर सकें और अपने सपनों को पूरा कर सकें. उपमुख्यमंत्री व गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने प्रतिनिधिमंडल की बातों को गंभीरता से सुना और आश्वस्त किया कि सरकार छात्र हित और महिला सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है व इस मांग पर सकारात्मक विचार किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है