पीयू : बैंकिंग और साइबर सुरक्षा पर जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन

राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई और भारतीय स्टेट बैंक (चौहट्टा शाखा) के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को बैंकिंग एवं साइबर सुरक्षा विषय पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया.

By AMBER MD | September 20, 2025 6:40 PM

संवाददाता, पटना

पटना विश्वविद्यालय के दरभंगा हाउस स्थित राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई और भारतीय स्टेट बैंक (चौहट्टा शाखा) के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को बैंकिंग एवं साइबर सुरक्षा विषय पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ विजय कुमार ने की. मुख्य अतिथि एसबीआइ की जया चांदनी ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से छात्रों को साइबर सुरक्षा की बारीकियों से अवगत कराया. उन्होंने कहा कि जानकारी रखने से ही सुरक्षित रहा जा सकता है. अगर लोग सतर्क रहें, तो ऑनलाइन ठगी, फर्जी कॉल और ओटीपी साझा करने जैसी लापरवाहियों से बचा जा सकता है. इसके साथ ही डिजिटल बैंकिंग में अपनाये जाने वाले जरूरी सुरक्षा उपाय भी विस्तार से बताएं. शिविर में बड़ी संख्या में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक और विद्यार्थी मौजूद रहे. इस दौरान विद्यार्थियों ने साइबर अपराध से बचाव को लेकर विभिन्न सवाल पूछ कर अपनी जिज्ञासा को शांत किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है