पीयू : 54 आउटसोर्सिंग कर्मियों को बिना कारण बताये हटाया गया
विश्वविद्यालय की इस कार्रवाई के बाद आउटसोर्सिंग कर्मियों में हड़कंप मच गया है.
दो माह से नहीं मिला वेतन
संवाददाता, पटना
पटना विश्वविद्यालय में आउटसोर्सिंग पर कुल 178 कर्मी काम कर रहे थे, जिनमें से 54 आउटसोर्सिंग कर्मियों को बिना कारण बताये नौकरी से हटा दिया गया है. विश्वविद्यालय की इस कार्रवाई के बाद आउटसोर्सिंग कर्मियों में हड़कंप मच गया है. हटाये गये कर्मियों में 22 कर्मियों की उम्र 50 वर्ष से अधिक हो गयी है. इनमें कई ऐसे भी कर्मचारी शामिल हैं, जो 15 से 20 वर्षों तक विश्वविद्यालय में सेवा दे रहे थे. वहीं सायंस कॉलेज से भी 19 आउटसोर्सिंग कर्मचारियों से काम नहीं लिया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार सायंस कॉलेज में 19 कर्मचारियों को हटाये जाने के बाद इसी पद पर नयी बहाली भी कर ली गयी है. इससे पहले विश्वविद्यालय मुख्यालय सहित अन्य जगहों पर कार्यरत 13 आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को हटा दिया गया था. हटाये गये कर्मियों की जगह पर विश्वविद्यालय की ओर से नये आउट सोर्सिंग कर्मचारियों की बहाली भी कर ली गयी है. आउट सोर्सिंग कर्मचारी बताते हैं दो महीने से वेतन भी नहीं मिला है. जिनको हटाया गया उनको बकाया वेतन मद की राशि भी नहीं दी गयी है. आउट सोर्सिंग पर बहाल कर्मचारियों ने बताया कि उनकी जगह पर नयी नियुक्ति कर ली गयी है. हटाये गये कर्मचारियों ने शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारी और राज्यपाल सह कुलाधपति से हस्तक्षेप करने की गुहार लगायी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
