आठ करोड़ लाभुकों को ससमय एवं गुणवत्तापूर्ण खाद्यान्न पहुंचाना प्राथमिकता : मंत्री

खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की मंत्री लेशी सिंह ने विभाग में पदभार ग्रहण कर लिया है.

By RAKESH RANJAN | November 25, 2025 12:44 AM

संवाददाता, पटना

खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की मंत्री लेशी सिंह ने विभाग में पदभार ग्रहण कर लिया है. विभाग के प्रधान सचिव पंकज कुमार ने उनका स्वागत किया तथा इस अवसर पर खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण एवं राज्य खाद्य एवं असैनिक आपूर्ति निगम के विभिन्न पदाधिकारीगण उपस्थित रहे. मंत्री ने कहा कि राज्य के लगभग आठ करोड़ लाभुकों को ससमय एवं गुणवत्तापूर्ण खाद्यान्न की उपलब्धता सुनिश्चित कराना उनकी प्रमुख प्राथमिकता है. खाद्यान्न वितरण में पारदर्शिता लाने के लिये विभाग द्वारा पूर्व में इ-पॉश मशीन की स्थापना की गई है. साथ ही डोर-स्टेप डिलीवरी सिस्टम भी लागू की गई है. उन्होंने कहा जल्द ही इलेक्ट्रॉनिक वेइंग मशीनें लगायी जायेगी. जिससे लाभार्थियों को सही वजन में अनाज मिलना सुनिश्चित किया जा सकेगा. यही व्यवस्था गोदामों में भी लागू की जायेगी ताकि गोदामों से भी सही मात्रा में खाद्यान्न जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं को उपलब्ध कराया जा सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है