युवाओं को रोजगार देना प्राथमिकता : कृष्ण कुमार

बिहार में आइटी निवेश को बढ़ाने के लिए सरकार ने जनवरी 2024 में बिहार आइटी नीति लागू की थी, जिसके बाद आइटी सेक्टर में निवेश काफी तेजी से बढ़ा है.

By RAKESH RANJAN | April 8, 2025 1:27 AM

पटना. बिहार में आइटी निवेश को बढ़ाने के लिए सरकार ने जनवरी 2024 में बिहार आइटी नीति लागू की थी, जिसके बाद आइटी सेक्टर में निवेश काफी तेजी से बढ़ा है.आइटी क्षेत्र में उद्यमिता,नवाचार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सरकार स्टार्टअप कंपनियों को निःशुल्क ऑफिस स्पेस का आवंटन कर रही है. इसी कड़ी में सोमवार को सूचना प्रावैधिकी मंत्री कृष्ण कुमार मंटू ने 10 स्टार्टअप कंपनियों को बिस्कोमान टावर के नौवें और 13वें तल पर स्पेस का आवंटन किया. मंत्री ने बिहार युवाओं को रोजगार देना उनकी सरकार की प्राथमिकता है. आइटी क्षेत्र में निवेश बढ़ाने व युवाओं को रोजगार देने के लिए हम संकल्पबद्ध हैं, लेकिन उससे पहले हमें स्टार्टअप को बढ़ावा देना है. मंत्री ने कहा है आज हाइप्रोटेक इंडिया टेक्नोलाजी प्राइवेट लिमिटेड, ग्रीनस्टार्क इलेक्ट्रानिक्स प्राइवेट लिमिटेड, फ्लो एपीआइज प्राइवेट लिमिटेड एवं 10 कंपनियों को निःशुल्क ऑफिस स्पेस का आवंटन किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है