बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देना सरकार की प्राथमिकता
नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के रोगी कल्याण समिति की बैठक प्रमंडलीय आयुक्त सह अध्यक्ष रोगी कल्याण समिति अनिमेष कुमार पराशर की अध्यक्षता में हुई.
प्रमंडलीय आयुक्त की अध्यक्षता में एनएमसीएच रोगी कल्याण समिति की हुई बैठक
प्रतिनिधि, पटना सिटी
नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के रोगी कल्याण समिति की बैठक प्रमंडलीय आयुक्त सह अध्यक्ष रोगी कल्याण समिति अनिमेष कुमार पराशर की अध्यक्षता में हुई. आयुक्त ने कहा कि नागरिकों को सुगम व गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है. बैठक में अधीक्षक ने अस्पताल की जमीन पर अतिक्रमण का मामला उठाया. आयुक्त एसडीओ पटना सिटी सत्यम सहाय को अतिक्रणकारियों को चिह्नित कर हटाने का निर्देश दिया.
इमरजेंसी ओपीडी में 54,145 मरीजों का हुआ उपचार : आयुक्त को बताया गया कि एक जनवरी 2025 से 31 दिसंबर 2025 तक आउटडोर में 6,28,633 रोगियों का उपचार हुआ,तब 47 हजार 945 रोगी भर्ती किये गये. इमरजेंसी ओपीडी में 54,145मरीज का उपचार हुआ.वहीं मेजर ऑपरेशन 8,655 व माइनर ऑपरेशन 8,799 रोगियों का हुआ. वहीं आयुक्त ने बायोमेडिकल वेस्ट उठाव में वैज्ञानिक तरीके से डिस्पोजल का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
