भूमिहीनों को उजाड़ने के नोटिस के खिलाफ किया प्रदर्शन

सबरी नगर में बसे भूमिहीन गरीब व महादलित परिवारों को उजाड़ने के नोटिस पर रोक लगाने की मांग को लेकर भाकपा माले ने अनुमंडल कार्यालय के गेट पर प्रदर्शन किया.

By MAHESH KUMAR | August 23, 2025 12:58 AM

दानापुर. सबरी नगर में बसे भूमिहीन गरीब व महादलित परिवारों को उजाड़ने के नोटिस पर रोक लगाने की मांग को लेकर भाकपा माले ने अनुमंडल कार्यालय के गेट पर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के नेतृत्व भाकपा माले राज्य कमेटी सह महानगर सचिव जितेन्द्र कुमार ने किया. पांच सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल भाकपा माले महानगर सचिव के नेतृत्व में एसडीओ को मांग पत्र सौंप गया है. प्रदर्शन कर रहे जितेंद्र कुमार ने कहा कि एनडीए सरकार द्वारा पटना को स्मार्ट सिटी के नाम पर लगातार गरीबों को झोपड़ियों उजाड़ा जा रहा है. उन्होंने कहा कि 50 वर्षों से बसे सबरी नगर के गरीबों, भूमिहीनों को उजाड़ने के लिए नोटिस दिया गया है. साथ ही सडक चौड़ीकरण के नाम पर चुल्हाईचक, अभिमन्यु नगर में 50 वर्षों से बसे भूमिहीनों के 1400 परिवारों को उजाड़ने का भी नोटिस दिया गया है. उन्होंने राज्य सरकार से भूमिहीन गरीब व महादलितों को उजाड़ने से पहले वैकल्पिक व्यवस्था के तहत वाचीगत पर्चा देने की मांग की है. उन्होंने कहा कि एसडीओ ने आश्वासन दिया है कि इस पर विचार-विर्मश किया जा रहा है. पार्टी के मुर्तजा अली ,सत्येन्द्र शर्मा, तपेश्वर मांझी, मनोज मांझी, लालू मांझी ने कहा कि जब तक रोक नहीं लगाया जाएगा तो आंदोलन जारी रहेगा. मौके पर आनन्द ,बालेश्वर पासवान, अंकित कुमार ,कन्हैया राय आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है