स्टेशन प्रबंधक के घर से गहने समेत 30 लाख की संपत्ति चोरी

बेउर थाना के किसान कॉलोनी फेज टू में गुरुवार की रात चोरों ने भीषण चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया. चोरों ने घर में रखे गहने समेत 30 लाख की संपत्ति चुरा कर फरार हो गये.

By MAHESH KUMAR | December 28, 2025 12:47 AM

फुलवारीशरीफ बेउर थाना के किसान कॉलोनी फेज टू में गुरुवार की रात चोरों ने भीषण चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया. चोरों ने घर में रखे गहने समेक 30 लाख की संपत्ति चुरा कर फरार हो गये. चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है. घटना की जानकारी पड़ोसी द्वारा परिवार को दिया गया. फुलवारी थानाध्यक्ष मोहम्मद शाहबाज आलम बताया कि सीसीटीवी कैमरा देख कर चोरों की पहचान की जा रही है. जानकारी के अनुसार, किसान कॉलाेनी फेज टू में राजेन्द्र नगर स्टेशन पर तैनात मैनेजर अखिलेश कुमार चंचल मकान बना कर रहते थे. बीते 12 दिसंबर को उनकी मौत हो गयी. अचानक हुई मौत के बाद परिवार के सभी सदस्य अंतिम संस्कार करने के लिए अपने पैतृक गांव शिवदल्ला थाना बवरी नगवां जिला नवादा चले गये. किसान कॉलोनी स्थिति घर में ताला लगा दिया. यहां चार मंजिला बने घर में स्वर्गीय अखिलश कुमार चचेरे भाई ,वह भी रेलवे में नाैकरी करते हैं, वह भी रहते थे. घर खाली होने के कारण चोरों ने ताला तोड़ घर में घुस गये अलमारी में रखे गहने समेत अन्य सामान को चुरा कर फरार हो गये. पड़ोसी को इस बात की जानकारी शनिवार को सुबह लगी तब उन्हाेंने परिजनों को जानकारी दी. परिवार वालों ने बताया कि चोरों ने दोनों परिवार के गहने चुरा लिया है. परिजनों ने इस बात की जानकारी बेउर थाना को दी. सूचना मिलते ही बेउर थाना पुलिस पहुंची और मामले की छानबीन की. पुलिस ने वहां लगे सीसीटीवी कैमरे को देखा, जिसमें चोरी की पूरी वारदात कैद हो गयी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि सीसीटीवी के आधार पर पुलिस चोरों की पहचान करने का प्रयास कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है