दिनदहाड़े प्रोपर्टी डीलर को दस गोली मार उतारा मौत के घाट
patna news: मसौढ़ी. स्थानीय थाना के नगर स्थित जहानाबाद-एकंगरसराय रोड पर शनिवार की दोपहर छह की संख्या में रहे स्काॅर्पियो सवार बदमाशों ने प्रोपर्टी डीलर को गोलियां से भून दिया.
मसौढ़ी. स्थानीय थाना के नगर स्थित जहानाबाद-एकंगरसराय रोड पर शनिवार की दोपहर छह की संख्या में रहे स्काॅर्पियो सवार बदमाशों ने प्रोपर्टी डीलर को गोलियां से भून दिया. बदमाशों ने मृतक के शरीर में 7.65 एमएम की दस गोली उतार दी. इसके बाद पैदल भागे और कुछ दूर पर लगी स्कार्पियो से दमड़ीचक होते जहानाबाद की ओर फरार हो गये. पुलिस ने मौके से आठ खोखा व एक पिलेट बरामद किया है. मृतक मुकेश कुमार उर्फ छोटन मूल रूप से थाना के पूरनचक का रहने वाला था, फिलहाल नगर के पुरानी बाजार स्थित अपने आवास पर ही रहता था. मृतक के पिता जगदीश प्रसाद रेडिमेड कपड़े का कारोबारी करते हैं. वहीं चाचा डाॅ एम के मंगल दांत के डाॅक्टर हैं. बताया जाता है कि इधर तीन-चार महीने से वह प्रोपर्टी डीलर का काम करने लगे था. फिलहाल पुलिस रंजिश मानकर जांच में जुटी है. एसडीपीओ नभ वैभव ने बताया कि हर बिंदू पर जांच हो रही है.
हत्या के मामले में गया था जेल
बताया जाता है कि करीब चार-पांच साल पूर्व छोटकी मसौढ़ी में एक बर्थडे पार्टी में मुकेश और एक अपराधी गैंग के बीच मारपीट व फायरिंग हुई थी. इसमें गैंग के एक सदस्य की गोली लगने से मौत हो गयी थी. इस मामले में मुकेश भी आरोपित था और जेल भी गया था. हालांकि बाद में समझौते पर उक्त गैंग को दो लाख लाख रुपए भी दिये गये थे. आशंका है कि इसके बावजूद उक्त गैंग ने बदले की कार्रवाई को अंजाम दिया.
घटना के एक घंटे बाद पहुंची पुलिस से परिजनों की हुई नोकझोंक
घटना के करीब एक घंटे बाद पुलिस जब घटनास्थल पर पहुंची तो मृतक के परिजनों से पुलिस की बकझक हो गयी. उनका आरोप था कि पुलिस अगर और पहले पहुंचती तो शायद हत्यारों को पकड़ा जा सकता था. स्थानीय विधायक रेखा देवी घटना की जानकारी मिलते अनुमंडलीय अस्पताल पहुंची और वह वहां करीब दो घंटे तक रुकीं.
दोस्त के साथ बाइक से गया था होलट में खाना खाने
मुकेश महाराजचक निवासी कारोबारी दोस्त के साथ बाइक से खाना खाने जहानाबाद रोड के पुराने बिजली ऑफिस के पास स्थित एक होटल में गया था. होटल में काफी भीड़ होने के कारण वह बिना खाना खाये ही लौटने लगा. अभी वह और उसका साथी बाइक पर बैठे ही थे की घात लगाये बदमाशों ने उसके दोस्त को बाइक से उतार मुकेश को गोलियों से छलनी कर दिया. सूत्रों की मानें तो मुकेश की हत्या की साजिश रचने वाले अपराधियों ने उसके ही एक दोस्त के जरिये उसे होटल में बुलाया था. इधर पुलिस अब उस लाइनर की तलाश कर रही है जिसने मुकेश को वहां बुलाया था. घटना जहानाबाद से जहां एफएसएल की एक टीम मौके पर पहुंच साक्ष्य इक्ट्ठा किया. वहीं एसएसपी के निर्देश पर एक टीम पटना से आयी जो तकनीकी अनुसंधान अपने स्तर से की. पटना से आयी टीम मोबाइल लोकेशन व घटना स्थल के पास का डाटा डंप को उठाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
