सहकारिता प्रसार पदाधिकारियों को प्रोन्नति शीघ्र

पटना के अधिवेशन भवन परिसर में रविवार को बिहार राज्य सहकारिता प्रसार पदाधिकारी संघ की ओर से 66वां अधिवेशन का आयोजन किया गया.

By RAKESH RANJAN | June 22, 2025 9:47 PM

संवाददाता, पटना पटना के अधिवेशन भवन परिसर में रविवार को बिहार राज्य सहकारिता प्रसार पदाधिकारी संघ की ओर से 66वां अधिवेशन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि सहकारिता प्रसार पदाधिकारी सहकारिता विभाग की रीढ़ हैं. उनकी समस्याओं पर संज्ञान लिया जा रहा है. इस संवर्ग के लेवल 8 तथा 9 को राजपत्रित करने, उच्चतर प्रभार दिये जाने आदि मामले पर विभाग में कार्रवाई की जा रही है. कार्यक्रम में राज्यभर से करीब 750 सहकारिता प्रसार पदाधिकारियों ने भाग लिया. इस दौरान मंत्री ने उनकी समस्याएं भी सुनीं. मंत्री ने केंद्र और राज्य सहकारिता विभाग से जारी कार्यक्रमों की जानकारी दी. कहा कि माइक्रो एटीएम के माध्यम से डोर स्टेप बैंकिंग सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है. 12 बैंकों में बैंक मित्रों की ओर से कार्य शुरू कर दिये गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है