भोला पासवान शास्त्री की जयंती पर कार्यक्रम
पूर्व मुख्यमंत्री भोला पासवान शास्त्री की 111वीं जयंती रविवार को जदयू प्रदेश कार्यालय में मनायी गयी.
पटना . पूर्व मुख्यमंत्री भोला पासवान शास्त्री की 111वीं जयंती रविवार को जदयू प्रदेश कार्यालय में मनायी गयी. इस अवसर पर मौजूद पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भोला पासवान शास्त्री के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया. साथ ही पार्टी नेताओं ने भोला पासवान शास्त्री के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान और सामाजिक-राजनीतिक क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय कार्यों को याद करते हुए उनके आदर्शों और बताये मार्ग पर चलने का संकल्प लिया. इस मौके पर विधान पार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी , ललन कुमार सर्राफ, चंदन कुमार सिंह, प्रो नवीन आर्य चंद्रवंशी, डॉ अमरदीप, विनीता स्टेफी पासवान, महेश पासवान, विजय चौधरी पासवान, चंद्रकिशोर प्रसाद, ओम प्रकाश पासवान, जार्ज मांझी, जितेंद्र चंद्रवंशी, मधु कुमारी, महेश दास, अजित पासवान, अमित कुमार सिंह, नवीन कुमार पटेल आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
