अब निजी कंपनियां सामाजिक सरोकार के तहत आसानी से खर्च कर सकेंगी राशि : आनंद किशोर
निजी कंपनियां अब बिहार में अपने सामाजिक सरोकार दायित्व के तहत जन कल्याणकारी योजनाओं में आसानी से राशि खर्च कर सकेंगी.
संवाददाता,पटना
निजी कंपनियां अब बिहार में अपने सामाजिक सरोकार दायित्व के तहत जन कल्याणकारी योजनाओं में आसानी से राशि खर्च कर सकेंगी.इसके लिए शुक्रवार वित्त विभाग ने बिहार राज्य कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) नीति, 2025 से संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है. वित्त विभाग के प्रधान सचिव आनंद किशोर ने अपने कार्यालय में इससे संबंधित जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी.उन्होंने कहा कि सीएसआर सोसाइटी का निबंधन भी जल्द करा लिया जायेगा.मुख्य सचिव की अध्यक्षता में इसके शासी निकाय का गठन किया गया है. इसमें विकास आयुक्त उपाध्यक्ष, वित्त विभाग के प्रधान सचिव सदस्य सचिव के अलावा 21 अलग-अलग विभागों के अपर मुख्य सचिव के अलावा प्रधान सचिव या सचिव को सदस्य बनाया गया है.वहीं, वित्त विभाग के प्रधान सचिव की अध्यक्षता में एक कार्यकारिणी समिति भी बनायी गयी है, जो इसकी गतिविधि पर निरंतर नजर रखेंगी.
सीएसआर पोर्टल तैयार, जल्द ही सम्राट चौधरी करेंगे विमोचन : वित्त विभाग के प्रधान सचिव ने बताया कि सीएसआर पोर्टल तैयार हो गया है.जल्द ही उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी इसका विमोचन करेंगे.इस पोर्टल में तमाम नियमों की जानकारी के अलावा उन सभी 13 गतिविधियों समेत उन सरकारी योजनाओं की भी विस्तार से जानकारी रहेगी, जिसमें कोई कंपनी सीएसआर के जरिए निवेश कर सकती है.अगर किसी परियोजना में निवेश के बाद कोई कंपनी इसकी देखभाल भी करना चाहती है, तो उसकी जिम्मेदारी भी उसे दी जा सकती है.यह पोर्टल एक तरह से कंपनियों के साथ समन्वय स्थापित करने का काम करेगा.
जल्द ही बिहार में सीएसआर काॅनक्लेव : जल्द ही बिहार में इसको लेकर एक सीएसआर काॅनक्लेव आयोजित करने की योजना है.इसमें सभी प्रमुख कंपनियों को आमंत्रित किया जायेगा.उन्होंने कहा कि बिहार में सीएसआर के जरिए राशि डोनेट की काफी संभावनाएं हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
