प्रेसिडेंट कप के पहले दिन बीसीए ए ने 348 रन बनाये

मोइनुल हक स्टेडियम में खेले जा रहे दो दिवसीय बीसीए प्रेसिडेंट कप मैच के पहले दिन शनिवार को बीसीए बी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 81.5 ओवर में 348 रन बनाये.

By DHARMNATH PRASAD | April 6, 2025 12:41 AM

पटना. मोइनुल हक स्टेडियम में खेले जा रहे दो दिवसीय बीसीए प्रेसिडेंट कप मैच के पहले दिन शनिवार को बीसीए बी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 81.5 ओवर में 348 रन बनाये. पवन कुमार राय ने 72, खालिद आलम ने 69 रन का योगदान दिया. कप्तान विकास चौधरी ने 24, आशीष कुमार ने 27, बदरे आलम ने 16, निशित कमल कुमार ने 15, हर्षित युगल आनंद ने 41, कनिष्क प्रशांत कौस्तुभ ने 19, कुणाल कौशल किशोर ने 20, हिमांशु सुदामा सिंह ने 16, सचिन रामपाल तोमर ने आठ रन बनाये. बीसीए सी टीम की ओर से अभिनव सिंह सिंह तीन विकेट झटके. वाचस्पति रविशंकर पीडी शाही और नवाज खान को दो-दो विकेट मिले. विशाल कृष्णा राज और सौरभ कुमार चौबे को एक-एक विकेट मिला. वहीं, बिक्रम के याशवान स्पोर्ट्स ग्राउंड पर खेले गये दूसरे मैच के पहले दिन बीसीए डी ने 43.5 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 130 रन बनाये. हर्ष राजपुरु ने 33, रजनीश कुमार ने 18, विपुल राकेश कुमार कृष्ण ने 25 रन बनाये. बीसीए ए की ओर से शुभम राय ने चार, अमोद यादव ने तीन विकेट लिये. विकास कुमार पटेल और सचिन कुमार सिंह को एक-एक विकेट मिला. पहले दिन का खेल खत्म होने तक बीसीए ए ने 14 ओवर में एक विकेट पर 30 रन बनाये. पीयूष कुमार सिंह 17 और सूरज संजय राय दो रन बना कर नाबाद हैं. बीसीए डी के विपुल राकेश कुमार कृष्णा को एक विकेट मिला.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है