प्रेसिडेंट कप : मंगल और पुनित ने खेली शतकीय पारी

मोइनुल हक स्टेडियम में शनिवार को बीसीए प्रेसिडेंट कप के दो दिवसीय मैच के पहले दिन बीसीए इ की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 90 ओवर में छह विकेट पर 420 रन बनाये. कप्तान मंगल कुमार माहरोर ने 138 गेंद में 14 चौके और एक छक्का की मदद से 107 रन बनाये. पुनीत यादव ने भी 106 रन की शतकीय पारी खेली.

By DHARMNATH PRASAD | April 13, 2025 1:06 AM

पटना. मोइनुल हक स्टेडियम में शनिवार को बीसीए प्रेसिडेंट कप के दो दिवसीय मैच के पहले दिन बीसीए इ की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 90 ओवर में छह विकेट पर 420 रन बनाये. कप्तान मंगल कुमार माहरोर ने 138 गेंद में 14 चौके और एक छक्का की मदद से 107 रन बनाये. पुनीत यादव ने भी 106 रन की शतकीय पारी खेली. अनिकेत सिंह ने 55, हर्ष राज ने 36, फहीम मिराजुद्दीन अनवर ने 44, विनीत रावत ने 59 रन बनाये. बीसीए एफ की ओर से ठाकुर सुनील देवाशीष और भानू देवेंद्र कुमार को दो-दो विकेट मिले. आदर्श पंकज पाराशर और आदित्य अरुण राज को एक-एक विकेट मिला. वहीं, बिक्रम के याशवान स्पोर्ट्स ग्राउंड पर बीसीए एच और बीसीए जी के बीच दो दिवसीय मैच का आगाज हुआ. बीसीए जी ने टॉस जीत कर गेंदबाजी करने का फैसला लिया. बीसीए एच ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 70.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 272 रन बनाये. कप्तान अंकुश राज ने 79, प्रीतम राज ने 35, सोनू कुमार गुप्ता ने 10, शिवम झा ने 8, कुमार गौरव सौरभ 16, प्रशांत कुमार यादव 16, गुलशन उपेंद्र कुमार 14, राहुल रॉबिन 12 रन बनाये. बीसीए जी की ओर से सत्यम कुंदन कुमार ने पांच विकेट झटके. आदित्य कुमार को दो विकेट मिले़ कप्तान राघवेंद्र प्रताप सिंह मोहित जयकुमार और श्लोक कुमार को एक-एक विकेट मिला़ पहले दिन का खेल खत्म होने तक बीसीए जी ने पांच ओवर में बिना किसी नुकसान के पांच रन बनाये़ सलामी बल्लेबाज संतोष कुमार राय चार और आर्यन राज बिना रन बनाये क्रीज पर डटे हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है