प्रत्येक क्लास की क्लिक होगी फोटो, ऑनलाइन बनेगी उपस्थिति
जिले के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने को लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी है.
संवाददाता, पटना
जिले के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने को लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी है. स्कूली बच्चों की टैबलेट के माध्यम से सामूहिक उपस्थिति दर्ज की जायेगी. प्रत्येक क्लास के बच्चों की सामूहिक तस्वीर खींच कर वर्ग शिक्षक अपनी लॉगइन आइडी से ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करायेंगे. जिला शिक्षा कार्यालय ने यह प्रक्रिया दिसंबर महीने से शुरू करने का निर्णय लिया है. जिले के प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों को दो-दो टैबलेट उपलब्ध कराया गया है. जिला शिक्षा कार्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार प्रतिदिन बच्चों की उपस्थिति टैबलेट से दर्ज की जायेगी. क्लास टीचर प्रतिदिन अपने-अपने वर्ग का बच्चों का सामूहिक फोटो लेंगे और क्लिक की गयी फोटो को को इ-शिक्षा कोष पोर्टल पर अपलोड करेंगे. बच्चों की सामूहिक फोटो एक तरफ से नहीं, बल्कि वर्ग के चारों तरफ ली जायेगी. फोटो इस तरह से खींचा जायेगा कि प्रत्येक बच्चों का चेहरा दिखे.प्रारंभिक स्कूलों पर रहेगी खास नजर
प्रारंभिक स्कूलों में प्रति दिन कितने बच्चे आ रहे और कितने मध्याह्न भोजन कर रहे टैबलेट के माध्यम से फोटो खीचकर यह स्पष्ट किया जायेगा. खासकर प्रारंभिक स्कूलों में प्रतिदिन टैबलेट के माध्यम से बच्चों की उपस्थिति दर्ज करना अनिवार्य है. क्योंकि यहां के बच्चे मध्याह्न भोजन करते हैं. मध्याह्न भोजन में होने वाले फर्जीवाड़े पर रोक लगाने के उद्देश्य से फोटो अपलोड करने का निर्देश दिया गया है. प्राय: शिकायत मिलती है कि स्कूल में बच्चों की उपस्थिति कम रहती है और मध्याह्न भोजन करने वाले बच्चों की संख्या अधिक दिखायी जाती है. सच्चाई यह है कि प्रतिदिन बच्चों की संख्या बराबर नहीं होती बल्कि कम-ज्यादा होते रहती है.शिक्षक भी टैब से करेंगे उपस्थिति दर्ज
जिले के सरकारी स्कूलों को दो-दो टैबलेट उपलब्ध कराया गया है. किसी -किसी स्कूल को बच्चों की संख्या में आधार तीन टैबलेट भी उपलब्ध कराये गये हैं. एक टैबलेट का प्रयोग बच्चों की उपस्थिति, स्कूल में हो रहे गतिविध, रेगुलर क्लास, मध्याह्न भोजन कर रहे बच्चों के लिए प्रयोग किया जायेगा. जबकि दूसरे टैबलेट से शिक्षक उपस्थिति दर्ज करेंगे. दोनों टैबलेट स्कूल के प्रधान के पास ही रहेगा. इसकी सुरक्षा की जिम्मेवारी भी स्कूल के प्रधान की होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
