पीयू- एनइपी आधारित पुस्तकों की तैयार की जा रही सूची, होगी खरीदारी
पटना विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों की सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से नयी शिक्षा निधि के तहत पाठ्यक्रम की पुस्तकें उपलब्ध करायी जायेंगी.
संवाददाता, पटना पटना विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों की सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से नयी शिक्षा निधि के तहत पाठ्यक्रम की पुस्तकें उपलब्ध करायी जायेंगी. विश्वविद्यालय के सेंट्रल लाइब्रेरी में एनइपी आधारित पुस्तकों की खरीदारी के लिए विभिन्न विभागों की ओर से प्रमुख किताबों की सूची मांगी गयी है. विभागों की ओर से किताबों की सूची तैयार करने के बाद विश्वविद्यालय की ओर से किताबों की खरीदारी की जायेगी. विद्यार्थियों को सुविधा प्रदान के साथ ही नैक में बेहतर ग्रेड प्राप्त करने के उद्देश्य से इसकी तैयारी चल रही है. पुस्तकों की खरीदारी के लिए पीएम उषा फंड से मिली राशि का इस्तेमाल किया जायेगा. एनइपी आधारित पुस्तकों की खरीदारी के लिए जेम पोर्टल पर टेंडर फ्लोट किया जायेगा. एनइपी आधारित पाठ्यपुस्तकों की मदद से नया सिलेबस पढ़ने में विद्यार्थियों को आसानी होगी. इसके साथ ही क्रेडिट फ्रेमवर्क के अनुसार पढ़ना भी विद्यार्थियों के लिए आसान होगा. नयी पुस्तकों में रिसर्च और प्रोजेक्ट वर्क के लिए बड़ा फ्रेमवर्क और अतिरिक्त समाग्री प्राप्त होगी. विद्यार्थियों का होगा स्किल डेवलप एनइपी आधारित पाठ्यपुस्तकों से विद्यार्थियों को विषयों और टॉपिक के अधिक केस के बारे में पढ़ने की सुविधा मिलेगी. इसके साथ ही चैप्टर में इंप्लोयबिल्टी स्किल, आंत्रप्नेयोरिशप और डिजिटल लिट्रेसी को भी बढ़ावा मिलेगा. पुरानी पुस्तकों की तुलना में एनइपी आधारित पुस्तकें जो एनसीइआरटी पैटर्न वाली सस्ती है. ज्यादातर प्रकाशन नयी एडिशन की किताबें खरीदने पर तीन से पांच वर्ष तक अपडेट की सुविधा भी मुफ्त में उपलब्ध कराते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
