प्रशांत किशोर का पीएम नरेंद्र मोदी पर तंज, कहा- 26 MP वाला गुजरात मालिक, 39 सांसद भेजने वाले मजदूर

PK Modi News नरेंद्र मोदी को पीएम बनाने के लिए हमने हर-हर मोदी,घर-घर मोदी का नारा लगाया था और वो प्रधानमंत्री बने.गरीबी से मुक्ति के लिए हमने यह नारा लगाया था. लेकिन, रसोई गैस का प्रति सिलेंडर पांच सौ रुपये से बढ़कर 1,300 रुपये का हो गया.

By Prabhat Khabar Print Desk | October 23, 2022 6:46 AM

प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) जन सुराज यात्रा पर निकले हैं.सीएम नीतीश कुमार के बाद प्रशांत किशोर ने पीएम नरेंद्र मोदी (Prashant Kishor Narendra Modi) पर तंज कसा है.बिहार के नरकटियागंज में एक कार्यक्रम के दौरान प्रशांत किशोर ने पीएम नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि गुजरात से 26 एमपी जीते हैं और वो फैक्ट्री के मालिक हैं.बिहार की जनता ने 39 सांसदों को जिताया और हम उस फैक्ट्री में मजदूर हैं.

प्रशांत किशोर ने कहा कि नरेंद्र मोदी को पीएम बनाने के लिए हमने हर-हर मोदी,घर-घर मोदी का नारा लगाया था और वो प्रधानमंत्री बने.गरीबी से मुक्ति के लिए हमने यह नारा लगाया था. लेकिन, रसोई गैस का प्रति सिलेंडर पांच सौ रुपये से बढ़कर 1,300 रुपये का हो गया.अगर वे एक और कार्यकाल के लिए चुने जाते हैं तो कीमत 2,000 रुपये प्रति सिलेंडर हो जायेगा.

बताते चलें कि कुछ दिनों से प्रशांत किशोर लगातार विपक्षी पार्टियों पर हमला बोल रहे हैं. कभी उनके निशाने पर नीतीश कुमार रहते हैं तो कभी तेजस्वी यादव.अब पीके ने पीएम मोदी पर हमला बोला है.इससे पहले उन्होंने सीएम नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा था कि वो राज्यसभा उपाध्यक्ष हरिवंश के माध्यम से भाजपा के संपर्क में हैं. लोगों को यह ध्यान में रखना चाहिए कि जब भी अवसर मिला वह भाजपा में वापस जा सकते हैं और भाजपा के साथ काम कर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version