profilePicture

Prashant Kishor: चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर प्रशांत किशोर का बड़ा बयान, जानिए क्या कहा?

Prashant Kishor: जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने चुनाव आयोग की निष्पक्षता को लेकर जारी बहस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि अगर विपक्षी पार्टी के नेता राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर लिखित में सवाल उठाए हैं, तो चुनाव आयोग को इस मामले में तत्काल स्पष्टीकरण देना चाहिए.

By Rani | June 8, 2025 5:12 PM
an image

Prashant Kishor: जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने चुनाव आयोग की निष्पक्षता को लेकर जारी बहस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि अगर विपक्षी पार्टी के नेता राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर लिखित में सवाल उठाए हैं, तो चुनाव आयोग को इस मामले में तत्काल स्पष्टीकरण देना चाहिए. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने जो आरोप लगाए हैं, वे न सिर्फ देशभर में बल्कि बिहार जैसे राज्यों में भी विपक्षी नेताओं के बीच चर्चा का विषय बन चुके हैं. ऐसे समय में चुनाव आयोग की जिम्मेदारी बनती है कि वह अपनी निष्पक्षता और पारदर्शिता को लेकर जनता के सवालों का जवाब दे.

चुनाव आयोग की विश्वसनीयता अत्यंत आवश्यक

प्रशांत किशोर ने कहा कि जब विपक्षी नेता इस स्तर पर सवाल उठा रहे हैं, तो चुनाव आयोग को जनता को विश्वास में लेना होगा और स्पष्ट करना होगा कि चुनाव प्रक्रिया पूरी तरह निष्पक्ष और स्वतंत्र है. पीके ने यह भी कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए चुनाव आयोग की विश्वसनीयता अत्यंत जरूरी है, क्योंकि यह संस्था ही देश में चुनाव प्रक्रिया को संचालित करती है. यदि कोई संदेह होता है तो वह लोकतंत्र के हित में नहीं है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

गलत आदमी को खड़ा करूं तो वोट न दें: पीके

उन्होंने जनता से भी अपील की कि वे स्थिति को गंभीरता से लें और चुनाव आयोग से उचित जवाब देने की मांग करें. जन सुराज के संस्थापक पीके ने यह भी कहा कि अगर जन सुराज से कोई गलत आदमी खड़ा हो जाए तो उसे भी वोट मत दीजिए, क्या ऐसा कहने की साहस दूसरे दल वाले कर पाएंगे?

इसे भी पढ़ें: Chirag Paswan: चुनाव लड़ने को लेकर चिराग पासवान का बड़ा ऐलान, सीट पर सस्पेंस बरकरार, बोले- हां मैं…

Next Article

Exit mobile version