प्रकाश पर्व : पटना सिटी में 25 से 28 तक भारी वाहनों पर रोक

श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के 359वें प्रकाशोत्सव (जयंती) को लेकर पटना सिटी में लाखों श्रद्धालुओं के आगमन, बड़ी प्रभातफेरी, नगर कीर्तन और कीर्तन दरबार को देखते हुए प्रशासन ने 25 से 28 दिसंबर 2025 तक विशेष यातायात योजना लागू की है.

By MAHESH KUMAR | December 20, 2025 12:26 AM

संवाददाता, पटना श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के 359वें प्रकाशोत्सव (जयंती) को लेकर पटना सिटी में लाखों श्रद्धालुओं के आगमन, बड़ी प्रभातफेरी, नगर कीर्तन और कीर्तन दरबार को देखते हुए प्रशासन ने 25 से 28 दिसंबर 2025 तक विशेष यातायात योजना लागू की है. इस दौरान पटना सिटी क्षेत्र में भारी वाहनों के प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा, जबकि कई मार्गों पर आवागमन बदला रहेगा. 24 की रात से 28 दिसंबर की रात तक पटना सिटी क्षेत्र में भारी मालवाहक वाहन ट्रक व ट्रैक्टर का प्रवेश बंद रहेगा. दीदारगंज की ओर से अशोक राजपथ में किसी भी भारी वाहन को आने की अनुमति नहीं होगी. सभी भारी वाहन न्यू बाइपास होकर ही परिचालित होंगे. तख्त साहिब से सुबह चार बजे निकलेगी प्रभात फेरी 25 दिसंबर को प्रातः 4 बजे तख्त श्री हरमंदिर साहिब, पटना साहिब से पंज प्यारों की अगुवाई में प्रभातफेरी निकलेगी. मुख्य आकर्षण नगर कीर्तन 26 दिसंबर को निकलेगा. सुबह गुरुद्वारा गायघाट में दीवान के बाद अपराह्न 1 बजे नगर कीर्तन आरंभ होगा. नगर कीर्तन को देखते हुए सुबह 4 बजे से मध्य रात्रि तक अशोक राजपथ में गायघाट से दीदारगंज तक सभी प्रकार के वाहनों के परिचालन पर रोक रहेगा. ऑटो और छोटी गाड़ियों के लिए बदला रूट : 25 दिसंबर सुबह 4 बजे से 27 दिसंबर सुबह 6 बजे तक गायघाट से पूरब दरवाजा तक अशोक राजपथ पर ऑटो और छोटी व्यावसायिक वाहनों का परिचालन बंद रहेगा. इन वाहनों को डंका इमली, नवाब बहादुर रोड, सुदर्शन पथ, तुलसी मंडी और अगमकुआं आरओबी के रास्ते पटना साहिब की ओर भेजा जाएगा. तीन पालियों में यातायात पुलिस तैनात : चौक शिकारपुर आरओबी, पूरब दरवाजा, दीदारगंज चेक पोस्ट, गायघाट चौराहा, पश्चिम दरवाजा, गुरुद्वारा मुख्य द्वार सहित सभी प्रमुख चौराहों और मार्गों पर तीन पालियों में पुलिस बल की तैनाती की गयी है. श्रद्धालुओं के लिए निर्धारित पार्किंग स्थल बाजार समिति, दीदारगंज मंगल तालाब (चौक थाना क्षेत्र) कंगनघाट (चौक थाना क्षेत्र) आपात स्थिति में तय रहेंगे ये मार्ग पीएमसीएच के लिए: कंगनघाट से जेपी गंगा पथ एनएमसीएच के लिए: गायघाट से डंका इमली मार्ग

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है