तेजस्वी यादव में अभी लालू यादव वाली बात नहीं, प्रभात खबर के संवाद में बोले अब्दुल बारी सिद्दीकी

Prabhat Khabar Samvad: प्रभात खबर के संवाद कार्यक्रम में अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा नीतीश कुमार भी समाजवादी थे लेकिन पता नहीं कैसे वो इन लोगों के गोद में हैं.

By Ashish Jha | September 13, 2025 7:26 PM

Prabhat Khabar Samvad: पटना. राजद के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अब्दुलबारी सिद्दीकी ने गठबंधन पर बड़ा बया दिया है. प्रभात खबर के संवाद कार्यक्रम में अब्दुलबारी सिद्दीकी ने कहा कि बड़े दुश्मन को हराने के लिए छोटे दुश्मन से समझौता करना पड़ता है. शनिवार को पटना के मौर्या होटल में आयोजित इस कार्यक्रम में राजद नेता अब्दुलबारी सिद्दीकी ने कहा कि हमारे लिए बड़ा दुश्मन भाजपा है. वही है जो हमें प्रमाण पत्र दे रहा है राष्ट्रीयता का और राष्ट्रदोही का. उसको हराने के लिए छोटे दुश्मन से समझौता करना पड़ता है.

लालू यादव और तेजस्वी यादव ने ज्यादा अंतर नहीं

लालू यादव और तेजस्वी यादव ने ज्यादा अंतर नहीं है. लालू चौमुखी हैं और तेजस्वी नौजवान है. लेकिन, लालू जी लालू जी हैं. तेजस्वी को लालू बनने में बहुत समय लगेगा. इतना जरूर है कि इतने कम समय में ही तेजस्वी सूझबूझ की राजनीति में पराकाष्ठा हासिल कर लिए हैं. तेजस्वी के सीएम फेस पर सिद्दीकी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अगर महागठबंधन की सरकार बनी तो हमलोगों ने मान लिया है कि तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री होंगे.

देश में दो धारा की राजनीति

देश में दो धारा की राजनीति हो रही है. एक धारा के लोग देशभक्ति की सर्टिफिकेट बांट रहे हैं. अगर हमलोग कुछ बोल दें तो लोग देश से बाहर भेजने की तैयारी करने लगते हैं. हमलोग का बाप दादा परदादा इसी मिट्टी में जन्मा है. सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है. अपनी दिनचर्या पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि दिनभर में 10,20 पान खा ही जाता हूं. फ्री टाइम में मैं गजल सुनना पसंद करता हूं. मेंहदी हसन को ज्यादा सुनता हूं.

Also Read: Bihar News: मल्टीनेशनल कंपनी एवरट्रेड इंडिया दरभंगा में लगायेगा प्लांट, खेल और फुटवियर प्रोटक्ट का होगा उत्पादन