ना Tired ना Retired, सम्राट चौधरी बोले- नीतीश कुमार ही होंगे अगले सीएम

Prabhat Khabar Samvad: सम्राट चौधरी ने कहा कि 20 साल ट्रैक रिकॉर्ड बस विकास विकास विकास. बिहार में सुशासन की सरकार है. लालू की शासनकाल में कुछ नया नहीं हुआ. सब ध्वस्त होता चला गया.

By Ashish Jha | September 13, 2025 8:30 PM

Prabhat Khabar Samvad: पटना. भाजपा नेता और बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने स्पष्ट कर दिया है कि उनके गठबंधन की सरकार बनी तो नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री होंगे. शनिवार को होटल मार्या में आयोजित प्रभात खबर के संवाद कार्यक्रम में बोलते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू यादव बिहार के लिए हानिकारक साबित हुए, जबकि नीतीश ने बिहार विकास का काम किया. विधानसभा चुनाव के बाद हमारी ही सरकार बनेगी. NDA की कमान नीतीश कुमार के हाथों में ही होगी, क्योंकि बाप बाप ही होता है. ना Tired होता है ना Retired होता है.

2047 तक बिहार की इकॉनमी 2 ट्रिलियन डॉलर

पहली बार सदन में आया तो बिहार का बजट 6 हजार था. बिहार झारखंड एक था. सब उद्योग यहीं थे. 2000 हजार में बिहार झारखंड अलग हुआ तो 13% रेवेन्यू बिहार का था. 3 लाख 17 हजार करोड़ का बजट 2025 में पेश हुआ. 2047 तक बिहार की इकॉनमी 2 ट्रिलियन डॉलर तक बनाएंगे. लालू जी अगर बिहार की राजनीति में नहीं आए होते तो आज बिहार स्वर्णिम काल देख रहा होता.

20 साल ट्रैक रिकॉर्ड बस विकास विकास विकास

सम्राट चौधरी ने कहा कि 20 साल ट्रैक रिकॉर्ड बस विकास विकास विकास. बिहार में सुशासन की सरकार है. लालू की शासनकाल में कुछ नया नहीं हुआ. सब ध्वस्त होता चला गया. सम्राट चौधरी ने कहा कि रोड ट्रैफिक के साथ रेलवे का भी विकास हो रहा है. जिस बिहार में राजधानी सबसे तेज चलने वाली ट्रेन थी. आज वहां वंदे भारत आ गई है, जो 160 की स्पीड से दौड़ रही है. गया में 3 हजार एकड़ जमीन में इंडस्ट्रियल कॉरिडोर बना रहे हैं हमलोग. पीयूष गोयल बोल के गए हैं बिहार में 4 इंडस्ट्रियल कॉरिडोर बनाएंगे.

खत्म हो चुका है जातिवाद

सम्राट चौधरी ने कहा कि जातिवाद खत्म हो चुका है. जातियों का गठबंध टूट चुका है. बस लोगों को विकास चाहिए. लालू यादव गरीब के नेता थे लोगों ने सोचा गरीब की चिंता करेंगे, लेकिन उन्होंने गरीबों के बारे में नहीं सोचा. लालू के परिवार वालों ने राघोपुर पर ध्यान दिया होता तो आज सिंगापुर होता. सम्राट चौधरी ने कहा कि 1990 से 2000 तक बिहार में मुख्यमंत्री नहीं राजा थे. ये लोकतंत्र है यहां गरीब का बेटा जीत के आता है और सीट पर बैठता है. राजा का बेटा राजा नहीं बनता है.

हमने बांधों को मजबूत किया

बाढ़ पर सम्राट चौधरी ने लालू यादव पर कसा तंज, बोले- तत्कालीन राजा बोलते थे की घर में पानी नहीं जाएगा तो लोग मछली कैसे खाएंगे. पहले बिहार में दो चीजों की कमजोरी थी. एक बिहार के पास पानी ज्यादा था, जिससे डर लगता था. उत्तर बिहार के 24 जिले में बाढ़ की स्थिति पैदा हो जाती थी. आज हमने बांध को मजबूत किया. सिंचाई युक्त बनाया.

पार्टी घोषणा कर सकती है,फॉर्म नहीं भरवा सकती

लोकतंत्र को सिस्टेमेटिक करने के लिए SIR का काम किया जा रहा. SIR राजीव गांधी के समय भी हुआ, अटल जी के समय हुआ और राबड़ी के समय भी हुआ. कांग्रेस पार्टी ने लालू यादव को डाक बंगला चौराहा पर मार के हाथ तोड़ा. आज उसी के साथ चले गए. माई बहिन योजना पर सम्राट ने कहा कांग्रेस पार्टी और राजद लोगों के साथ फर्जीवाड़ा कर रहा है. पार्टी घोषणा कर सकती है,फॉर्म नहीं भरवा सकती. RJD के फॉर्म भरने पर तेजस्वी यादव को सम्राट चौधरी ने दी चुनौती, बोले- इन्हे रोका जाएगा.

टिकट बंटवारे में कोई समस्या नहीं

अपराध के सवाल पर सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार में दो बड़े अपराध गोपाल खेमका और पारस हॉस्पिटल में हुए. हमारी सरकार में 100 घंटे के भीतर अपराधी को गिरफ्तार कर बिहार के जेल में डाला गया. ये सुशासन की सरकार है. गठबंधन में हिस्सेदारी को लेकर पूछे गये सवाल पर उन्होंने कहा कि टिकट बंटवारे में कोई समस्या नहीं है. हम सब मिलकर NDA में चुनाव लड़ेंगे. चिराग भी साथ हैं और रहेंगे. लोकसभा में भी साथ मिलकर चुनाव लड़े थे.

Also Read: Bihar News: कृषि नहीं अब टेक्सटाइल और लेदर उद्योग से जाना जायेगा बिहार, सरकार ने भी खोला रियायतों का पिटारा