तेजस्वी यादव से लेकर सम्राट चौधरी तक, प्रभात खबर के संवाद में राजनीतिक दिग्गजों ने दिया सवालों का जवाब

Prabhat Khabar Samvad Live: बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए ‘प्रभात खबर’ ने आज 13 सितंबर को होटल मौर्या, पटना में एक बड़ा संवाद कार्यक्रम किया. इस कार्यक्रम में सुबह 9:30 बजे से रात 8 बजे तक देश और बिहार के कई बड़े नेता शामिल हुए.

Live Updates
2025-09-14 01:38:57 2025-09-14 01:38:57

प्रभात खबर के संवाद कार्यक्रम का समापन हुआ.

2025-09-14 01:35:30 2025-09-14 01:35:30

100 घंटे में अपराधी गिरफ्तार: सम्राट चौधरी

बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने प्रभात खबर के संवाद कार्यक्रम में कहा कि 2047 तक बिहार का इकॉनमी 2 ट्रिलियन डॉलर तक बनाएंगे. लालू जी अगर बिहार की राजनीति में नहीं आए होते तो आज बिहार स्वर्णिम काल देख रहा होता. बिहार में दो बड़े अपराध गोपाल खेमका और पारस हॉस्पिटल में हुए… हमारी सरकार में 100 घंटे के भीतर अपराधी को गिरफ्तार कर बिहार के जेल में डाला गया. ये सुशासन की सरकार है.

2025-09-14 01:35:00 2025-09-14 01:35:00

100 घंटे में अपराधी गिरफ्तार: सम्राट चौधरी

बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने प्रभात खबर के संवाद कार्यक्रम में कहा कि 2047 तक बिहार का इकॉनमी 2 ट्रिलियन डॉलर तक बनाएंगे. लालू जी अगर बिहार की राजनीति में नहीं आए होते तो आज बिहार स्वर्णिम काल देख रहा होता. बिहार में दो बड़े अपराध गोपाल खेमका और पारस हॉस्पिटल में हुए… हमारी सरकार में 100 घंटे के भीतर अपराधी को गिरफ्तार कर बिहार के जेल में डाला गया. ये सुशासन की सरकार है.

2025-09-14 01:32:29 2025-09-14 01:32:29

प्रभात खबर के संवाद में बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी

टिकट बंटवारे में कोई समस्या नहीं है… हम सब मिलकर NDA में चुनाव लड़ेंगे… चिराग भी साथ हैं. लोकसभा में भी साथ मिलकर चुनाव लड़े. बिहार में सुशासन की सरकार है. लालू की शासनकाल में कुछ नया नहीं हुआ… सब ध्वस्त होता चला गया.

2025-09-14 01:19:01 2025-09-14 01:19:01

प्रभात खबर के संवाद कार्यक्रम में बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि सरकार बनेगी तो NDA का कमान नीतीश के हाथ में होगा… क्योंकि बाप बाप ही होता है… ना tired होता है ना retired होता है.

2025-09-14 01:16:36 2025-09-14 01:16:36

प्रभात खबर के संवाद कार्यक्रम में बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू यादव गरीब के नेता थे लोगों ने सोचा गरीब की चिंता करेंगे… लेकिन उन्होंने गरीबों के बारे में नहीं सोचा जबकी लालू यादव बिहार के लिए हानिकारक हुए और नीतीश ने विकास का काम किया.

2025-09-14 01:15:29 2025-09-14 01:15:29

प्रभात खबर के संवाद कार्यक्रम में बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि पार्टी घोषणा कर सकती है… फॉर्म नहीं भरवा सकती.

2025-09-14 01:09:43 2025-09-14 01:09:43

प्रभात खबर के संवाद कार्यक्रम में बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि ये लोकतंत्र है यहां गरीब का बेटा जीत के आता है और सीट पर बैठता है. राजा का बेटा राजा नहीं बनता है.

2025-09-14 01:06:33 2025-09-14 01:06:33

प्रभात खबर के संवाद कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि दो चीजों की कमजोरी थी बिहार में एक बिहार के पास पानी ज्यादा थे जिससे डर लगता था. उत्तर बिहार के 24 जिले में बाढ़ की स्थिति पैदा हो जाती थी. आज हमने बांध को मजबूत किया. सिंचाई युक्त बनाया. गया में 3 हजार एकड़ जमीन में इंडस्ट्रियल कॉरिडोर बना रहे हैं हमलोग.

2025-09-14 01:03:05 2025-09-14 01:03:05

प्रभात खबर के संवाद कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि जिस बिहार में राजधानी सबसे तेज चलने वाली ट्रेन थी. आज वहां वंदे भारत आ गई है जो 160 की स्पीड से दौड़ रही है… रोड ट्रैफिक के साथ रेलवे का भी विकास हो रहा है.

2025-09-14 01:00:42 2025-09-14 01:00:42

प्रभात खबर के संवाद कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि 20 साल ट्रैक रिकॉर्ड बस विकास विकास विकास. जातिवाद खत्म हो चुका है. जातियों का गठबंध टूट चुका है. बस लोगों को विकास चाहिए.

2025-09-14 00:59:41 2025-09-14 00:59:41

1990 से 2000 तक बिहार में मुख्यमंत्री नहीं राजा थे…

प्रभात खबर के संवाद कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि पहली बार सदन में आया तो बिहार का बजट 6 हजार था. बिहार झारखंड एक था. सब उद्योग यहीं थे. 2000 हजार में बिहार झारखंड अलग हुआ तो 13% रेवेन्यू बिहार का था. 3 लाख 17 हजार करोड़ का बजट 2025 में पेश हुआ.

2025-09-14 00:54:38 2025-09-14 00:54:38

प्रभात खबर के संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी.

2025-09-14 00:40:04 2025-09-14 00:40:04

प्रभात खबर संवाद कार्यक्रम में अगले गेस्ट होंगे सम्राट चौधरी.

2025-09-14 00:31:51 2025-09-14 00:31:51

RJD-JDU गठबंधन पर अब्दुल बारी सिद्दीकी ने क्या कहा ?

प्रभात खबर के संवाद कार्यक्रम में अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा नीतीश कुमार भी समाजवादी थे लेकिन पता नहीं कैसे वो इन लोगों के गोद में हैं.

2025-09-14 00:23:05 2025-09-14 00:23:05

कांग्रेस के साथ गठबंधन को लेकर सिद्दीकी ने क्या कहा ?

प्रभात खबर के संवाद कार्यक्रम में अब्दुल बारी सिद्दीकी ने गठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बड़े दुश्मन को हराने के लिए छोटे दुश्मन के साथ समझौता करना पड़ता है.

2025-09-14 00:15:11 2025-09-14 00:15:11

यदि हम कुछ बोल दे तो बोलेंगे पाकिस्तान भेजवा देंगे: अब्दुल बारी सिद्दीकी

प्रभात खबर के संवाद कार्यक्रम में अब्दुल बारी सिद्दीकी ने बताया कि आजकल लोग कुछ बोले तो बोलते हैं कि पाकिस्तान भेजवा देंगे.

2025-09-14 00:09:44 2025-09-14 00:09:44

कैसा है लालू और तेजस्वी की राजनीति ?

लालू प्रसाद यादव चहूमुखी व्यक्तितव के धनी आदमी हैं लेकिन तेजस्वी यादव को विरासत में राजनीति मिली है.

2025-09-14 00:08:56 2025-09-14 00:08:56

क्या 200 रुपये में चुनाव लड़ा जा सकता है क्या ?

प्रभात खबर के संवाद कार्यक्रम में RJD नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने बताया कि जब मैं चुनाव लड़ना शुरू किया तो कर्पूरी जी का प्रोग्राम था. रास्ता मेरे यहां से था. कर्पूरी जी ने लोगों ने पूछा क्या वो जीत जाएगा ? तो लोगों ने कहा कि हां, जीत जाएगा. तब कर्पूरी जी ने 200 रुपये जेब से निकाल कर दिया.

2025-09-14 00:06:28 2025-09-14 00:06:28

क्या 200 रुपये में चुनाव लड़ जा सकता है क्या ?

प्रभात खबर के संवाद कार्यक्रम में RJD नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने बताया कि जब मैं चुनाव लड़ना शुरू किया तो कर्पूरी जी का प्रोग्राम था. रास्ता मेरे यहां से था. कर्पूरी जी ने लोगों ने पूछा क्या वो जीत जाएगा ? तो लोगों ने कहा कि हां, जीत जाएगा. तब कर्पूरी जी ने 200 रुपये जेब से निकाल कर दिया.

2025-09-14 00:05:22 2025-09-14 00:05:22

क्या 200 रुपये में चुनाव लड़ा जा सकता है क्या ?

प्रभात खबर के संवाद कार्यक्रम में RJD नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने बताया कि जब मैं चुनाव लड़ना शुरू किया तो कर्पूरी जी का प्रोग्राम था. रास्ता मेरे यहां से था. कर्पूरी जी ने लोगों ने पूछा क्या वो जीत जाएगा ? तो लोगों ने कहा कि हां, जीत जाएगा. तब कर्पूरी जी ने 200 रुपये जेब से निकाल कर दिया.

2025-09-13 23:55:36 2025-09-13 23:55:36

कार्यक्रम में शामिल हुए RJD नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी

2025-09-13 23:30:39 2025-09-13 23:30:39

मैं किसी खास वर्ग की राजनीति नहीं करता. मैं डायरेक्ट से बाहर की राजनीति हमेशा से किया हूं. खासकर जिनको न्याय नहीं मिला है सामाजिक आर्थिक रूप से. – उपेंद्र कुशवाहा

2025-09-13 23:29:40 2025-09-13 23:29:40

नीतीश कुमार से मेरे संबंध हमेशा रहे हैं भले ही राजनीतिक संबंध में उतार चढ़ाव रहा हो.- उपेंद्र कुशवाहा

2025-09-13 23:27:49 2025-09-13 23:27:49

प्रभात खबर के संवाद कार्यक्रम में राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा पहुंचे.

2025-09-13 23:09:22 2025-09-13 23:09:22

निशांत के सक्रिय राजनीति में आने के सवाल पर विजय चौधरी ने कहा कि जदयू में निर्णय लेने की अलग प्रक्रिया है. यहां काम सभी के परामर्श से होता है और अंतिम निर्णय नीतीश कुमार जी का होता है. वही प्रक्रिया या वही स्थिति इस मुद्दे पर भी लागू है. उनके पुत्र निशांत जी राजनीति में आएंगे, नेतृत्व करेंगे या नहीं करेंगे, यह निर्णय मूल रूप से नीतीश कुमार जी का विशेष अधिकार है. इसपर विश्लेषण की कोई आवश्यकता ही नहीं है. – विजय चौधरी

2025-09-13 23:07:08 2025-09-13 23:07:08

एनडीए के सभी घटक दलों के लोगों का भरोसा नीतीश कुमार के नेतृत्व पर है. – विजय चौधरी

2025-09-13 23:06:06 2025-09-13 23:06:06

हमारे एनडीए के पांचों घटक दल संयुक्त कार्यकर्ता सम्मेलन कर रहे हैं. वैसे ही सीट पर चाहे जिस दल का उम्मीदवार हो कार्यकर्ता एकजुट होकर उसे जीताने का काम करेंगे. आपसी सामंजस्य और समझदारी मुकम्मल है. समय रहते सीटों का बंटवारा कर लिया जाएगा, वो भी सौहार्दपूर्ण तरीके से. – विजय चौधरी

2025-09-13 23:05:54 2025-09-13 23:05:54

बिहार में निवेश सबसे अधिक तेजी से बढ़ रहा है. यह अपने आप में प्रमाण है कि लोगों के सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति पर भरोसा बढ़ा है. मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि अपराध पर जीरो टॉलरेंस की नीति का मतलब, कोई अपराध नहीं होगा, यह नहीं होता है. यह आदर्श स्थिति होती है. यह शून्यता एक आदर्श स्थिति है. आज अपराध होने पर पुलिस अनुसंधान करती है. अपराधी को सामने लाकर कानून के हवाले किया जाता है. उसको उसके कृत्य के अनुरूप सजा मिलती है. – विजय चौधरी

2025-09-13 22:43:25 2025-09-13 22:43:25

प्रभात खबर संवाद कार्यक्रम में पहुंचे जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी

2025-09-13 22:22:43 2025-09-13 22:22:43

प्रशांत किशोर ने बस कांग्रेस का पैसा खर्च कराया: अखिलेश प्रसाद सिंह

जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर पर खुलासा करते हुए कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में प्रशांत किशोर ने कांग्रेस का सिर्फ पैसा खर्च कराया, खासकर खाट कार्यक्रम में.

2025-09-13 22:10:29 2025-09-13 22:10:29

सीएम फेस पर अखिलेश सिंह का बड़ा बयान


प्रभात खबर के संवाद में पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि RJD सबसे बड़ी पार्टी है और उनका प्रेज़ेंस कांग्रेस से ज्यादा है. पिछली बार भी मुख्यमंत्री उम्मीदवार वही थे. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने साफ कहा कि मुख्यमंत्री पद के चेहरे को लेकर कोई कन्फ्यूजन नहीं है. चुनाव उसी चेहरे पर लड़ा जाएगा. जो बात राहुल गांधी ने सीधे तौर पर नहीं कही, उसे अखिलेश सिंह ने स्पष्ट कर दिया कि सीएम फेस को लेकर स्थिति पूरी तरह तय है.

2025-09-13 22:06:39 2025-09-13 22:06:39

कांग्रेस की रणनीति और आगामी चुनावी तैयारी

अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि राहुल गांधी की यात्रा के बाद कांग्रेस का प्रदर्शन पहले से बेहतर हुआ है और लोकसभा के साथ-साथ विधानसभा चुनाव में भी पार्टी और बेहतर करेगी. पिछली बार परिणाम उम्मीदों के अनुरूप नहीं रहे थे, लेकिन इस बार सीट लेने में सुधार होगा और कांग्रेस हर जिले में चुनाव लड़ेगी. तेजस्वी की यात्रा को एक सप्लीमेंट बताया गया है, जो कांग्रेस की रणनीति को और मजबूती देगा.

2025-09-13 21:53:35 2025-09-13 21:53:35

सीटों के चयन को लेकर कांग्रेस के आरोप पर दीपंकर ने कहा कि सब जगह तो सब लोग जीत नहीं सकते. बात सही है. यहां बात पसंद और नापसंद की नहीं है. कांग्रेस की एक जमाने में पूरे बिहार में सरकार चलती थी, तो ऐसा तो कोई कांग्रेस वाले नहीं कह सकते कि हमें यह सीट पसंद नहीं है. बिहार का यह हिस्सा हमें पसंद नहीं आया. कोई बोल नहीं सकते. हां लड़ना जितना हमेशा आसान नहीं है. नालंदा लोकसभा में हमें कहा गया कि आप लड़िये, कोई नहीं लड़ना चाहते थे. हम लोग लड़े. हमने पूरी कोशिश की. वोट बढ़ा, लेकिन हम लोग जीत नहीं पाए. चुनाव में मेरे ख्याल से हार जीत होती रहती है. कांग्रेस पार्टी का प्रदर्शन पिछली बार बहुत कमजोर था. इस बार बेहतर होना चाहिए.

2025-09-13 21:49:32 2025-09-13 21:49:32

सीटों के चयन को लेकर कांग्रेस के आरोप पर दीपंकर ने कहा कि सब जगह तो सब लोग जीत नहीं सकते. बात सही है. यहां बात पसंद और नापसंद की नहीं है. कांग्रेस की एक जमाने में पूरे बिहार में सरकार चलती थी, तो ऐसा तो कोई कांग्रेस वाले नहीं कह सकते कि हमें यह सीट पसंद नहीं है. बिहार का यह हिस्सा हमें पसंद नहीं आया. कोई बोल नहीं सकते. हां लड़ना जितना हमेशा आसान नहीं है. नालंदा लोकसभा में हमें कहा गया कि आप लड़िये, कोई नहीं लड़ना चाहते थे. हम लोग लड़े. हमने पूरी कोशिश की. वोट बढ़ा, लेकिन हम लोग जीत नहीं पाए. चुनाव में मेरे ख्याल से हार जीत होती रहती है. कांग्रेस पार्टी का प्रदर्शन पिछली बार बहुत कमजोर था. इस बार बेहतर होना चाहिए.

2025-09-13 21:44:07 2025-09-13 21:44:07

गठबंधन में हिस्सेदारी पर दीपंकर भट्टाचार्य ने इस बार कांग्रेस को 70 से 50 पर आना चाहिए, हमको 40 सीट दीजिए. कांग्रेस के पास दो उदाहरण है. 2015 में 40 सीट लड़े थे और 27 जीते. पिछली बार 70 लड़े तो 19 जीते. कोई भी गणित देख करके बता देगा कि जब कम सीट पर लड़े तो बेहतर रिजल्ट पाये. कांग्रेस का मजबूत होना जरूरी है और इसके लिए जरूरी है उसका जीतना.

2025-09-13 21:42:02 2025-09-13 21:42:02

कांग्रेस के revival से भाजपा का दबदबा रोका जा सकता है: दीपांकर

दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि हमारा और ज्यादा इंटरेस्ट है कि बिहार में कांग्रेस के परफॉर्मेंस बेहतर हो. पूरे देश में कांग्रेस का रिवाइवल हो ताकि कांग्रेस के चलते जो असंतुलन पैदा हुआ इससे भारतीय जनता पार्टी का इतना बड़ा दबदबा देश में कहां हुआ उसको रोकने के लिए निश्चित तौर पर बिहार हो या पूरे देश में कांग्रेस पार्टी की स्थिति में सुधार तो आना जरूरी है कांग्रेस का यह कहना लगातार रहता है कि उसे अच्छी अपनी पसंद की सिम नहीं मिलती है.

2025-09-13 21:37:17 2025-09-13 21:37:17

कांग्रेस के revival से भाजपा का दबदबा रोका जा सकता है: दीपांकर

दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि हमारा और ज्यादा इंटरेस्ट है कि बिहार में कांग्रेस के परफॉर्मेंस बेहतर हो. पूरे देश में कांग्रेस का रिवाइवल हो ताकि कांग्रेस के चलते जो असंतुलन पैदा हुआ इससे भारतीय जनता पार्टी का इतना बड़ा दबदबा देश में कहां हुआ उसको रोकने के लिए निश्चित तौर पर बिहार हो या पूरे देश में कांग्रेस पार्टी की स्थिति में सुधार तो आना जरूरी है कांग्रेस का यह कहना लगातार रहता है कि उसे अच्छी अपनी पसंद की सिम नहीं मिलती है.

2025-09-13 21:27:10 2025-09-13 21:27:10

"मेरी इच्छा है कि कांग्रेस का पुनर्जीवन सिर्फ बिहार में ही नहीं बल्कि पूरे देश में हो और यात्रा भी इसका एक महत्वपूर्ण माध्यम रही है. पिछली बार कांग्रेस का प्रदर्शन कमजोर रहा था, लेकिन उम्मीद है कि इस बार स्थिति बेहतर होगी.", दीपांकर भट्टाचार्य

2025-09-13 21:26:07 2025-09-13 21:26:07

"मेरी इच्छा है कि कांग्रेस का पुनर्जीवन सिर्फ बिहार में ही नहीं बल्कि पूरे देश में हो और यात्रा भी इसका एक महत्वपूर्ण माध्यम रही है. पिछली बार कांग्रेस का प्रदर्शन कमजोर रहा था, लेकिन उम्मीद है कि इस बार स्थिति बेहतर होगी.", दीपांकर भट्टाचार्य

2025-09-13 21:24:07 2025-09-13 21:24:07

प्रभात खबर के संवाद में दीपांकर का बड़ा सवाल

प्रभात खबर के संवाद कार्यक्रम में SIR पर बोले दीपांकर ने कहा कि जब मोदी जी दूसरी बार पीएम बने तो पार्लियामेंट में यह सवाल उठा तो रविशंकर प्रसाद के जवाब में ये जिक्र था बिहार में एक भी बंगलादेशी नहीं तो अब कहां से या गए ?

2025-09-13 21:18:54 2025-09-13 21:18:54

2025-09-13 21:18:14 2025-09-13 21:18:14

प्रभात खबर संवाद में मुकेश सहनी ने क्या-क्या कहा ?

हिस्सेदारी की न्यायसंगत मांग

हमारा वोट बैंक है, हमारी ताकत है, और अगर सरकार हमारे वोट से बनेगी तो उसमें हमारी हिस्सेदारी भी होनी चाहिए. यह न्यायसंगत मांग है. पिछले रविवार को पूरे बिहार में मछली-चावल का भोज हुआ था. आने वाले दिनों में भी होगा, और इस बार राहुल गांधी जी, तेजस्वी यादव जी भी उसमें शामिल होंगे. लेकिन बीजेपी को हम दूर रखेंगे.

धर्म और परंपरा का सम्मान

जहां तक आस्था और पूजा का सवाल है, हमने हमेशा धर्म और परंपरा का पालन किया है. पूजा के समय व्रत रखा, पूजा के बाद भोजन किया. हम मानते हैं कि किसी की आस्था को ठेस पहुँचाना गलत है. मछली स्वास्थ्यवर्धक है और निषाद समाज का गर्व है.

बीजेपी की राजनीति पर हमला

हमें तकलीफ होती है जब बीजेपी राम के नाम पर राजनीति करती है और समाज में डर और बंटवारा फैलाती है. प्रभु राम का विचार इतना संकुचित नहीं है कि तलवार और अश्लील गीतों के साथ जुलूस निकाला जाए. धर्म को राजनीति का हथियार नहीं बनाना चाहिए इसलिए मैं कहना चाहता हूं कि मल्लाह का बेटा होकर मैं ठान चुका हूं जैसे दशरथ मांझी ने पहाड़ काटकर रास्ता बनाया, वैसे ही हम बिहार में अपनी राह बनाएंगे. हम सरकार बनाएंगे और निषाद समाज का बेटा डिप्टी सीएम बनेगा.

2025-09-13 21:10:30 2025-09-13 21:10:30

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी–लेनिनवादी) लिबरेशन के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य

2025-09-13 21:10:11 2025-09-13 21:10:11

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी–लेनिनवादी) लिबरेशन के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य

2025-09-13 21:03:15 2025-09-13 21:03:15

प्रभात खबर संवाद में मुकेश सहनी ने क्या-क्या कहा ?

हिस्सेदारी की न्यायसंगत मांग

हमारा वोट बैंक है, हमारी ताकत है, और अगर सरकार हमारे वोट से बनेगी तो उसमें हमारी हिस्सेदारी भी होनी चाहिए. यह न्यायसंगत मांग है. पिछले रविवार को पूरे बिहार में मछली-चावल का भोज हुआ था. आने वाले दिनों में भी होगा, और इस बार राहुल गांधी जी, तेजस्वी यादव जी भी उसमें शामिल होंगे. लेकिन बीजेपी को हम दूर रखेंगे.

धर्म और परंपरा का सम्मान

जहां तक आस्था और पूजा का सवाल है, हमने हमेशा धर्म और परंपरा का पालन किया है. पूजा के समय व्रत रखा, पूजा के बाद भोजन किया. हम मानते हैं कि किसी की आस्था को ठेस पहुँचाना गलत है. मछली स्वास्थ्यवर्धक है और निषाद समाज का गर्व है.

बीजेपी की राजनीति पर हमला

हमें तकलीफ होती है जब बीजेपी राम के नाम पर राजनीति करती है और समाज में डर और बंटवारा फैलाती है. प्रभु राम का विचार इतना संकुचित नहीं है कि तलवार और अश्लील गीतों के साथ जुलूस निकाला जाए. धर्म को राजनीति का हथियार नहीं बनाना चाहिए इसलिए मैं कहना चाहता हूं कि मल्लाह का बेटा होकर मैं ठान चुका हूं जैसे दशरथ मांझी ने पहाड़ काटकर रास्ता बनाया, वैसे ही हम बिहार में अपनी राह बनाएंगे. हम सरकार बनाएंगे और निषाद समाज का बेटा डिप्टी सीएम बनेगा.

2025-09-13 21:02:33 2025-09-13 21:02:33

मुकेश सहनी ने कहा कि आज निषाद समाज का भरोसा और आस्था हमारी पार्टी से जुड़ा है. अगर हमारी ताकत न होती तो कोई पार्टी गठबंधन में हमें जगह नहीं देती. हाँ, यह सच है कि राजनीति के स्कूल में गलती भी होती है. बीजेपी के साथ जाना उस वक्त का फैसला था, उसे पूरी तरह गलती नहीं कह सकते. लेकिन, आज हम साफ कह रहे हैं कि हम आदरणीय नीतीश कुमार जी की तरह बार-बार पाला नहीं बदलेंगे. हम लंबे समय तक अपने सहयोगियों के साथ मजबूती से रहेंगे.

2025-09-13 21:01:34 2025-09-13 21:01:34

गठबंधन की राजनीति पर मुकेश सहनी ने कहा कि राजनीति बहुत विचित्र चीज़ है. 2018 में हमने पार्टी बनाई और लालू प्रसाद की विचारधारा को अपनाते हुए गठबंधन किया. बीच में गलती यह हुई कि हमने जल्दीबाज़ी में गठबंधन तोड़ लिया और अकेले चुनाव लड़ा. उस समय हालात ऐसे बने कि हमें बीजेपी के साथ जाना पड़ा, वरना एनडीए की सरकार नहीं बनती. हमने ईमानदारी से साथ निभाया, लेकिन साज़िश करके हमारे विधायक तोड़े गए और हमें सरकार से बाहर कर दिया गया.

2025-09-13 20:59:54 2025-09-13 20:59:54

SIR पर मुकेश सहनी ने कहा कि बिहार में निषाद समाज के हजारों-लाखों वोट काटे गए, ताकि विपक्षी गठबंधन को नुकसान पहुँचे. यहाँ तक कि मेरे अपने 70 साल के चाचा जी का नाम भी काट दिया गया. शिकायत करने पर कहा गया कि “नया वोटर बनाइए”. सोचिए, जो 50 साल से वोट डाल रहा है, उसका नाम काट देना और 70 की उम्र में कहना कि “नया वोटर बनिए”, यह तो मज़ाक है. हमने गाँव-गाँव जाकर इस गड़बड़ी को उजागर की. नतीजा यह हुआ कि 16 लाख से अधिक नए वोटर बने. यह महागठबंधन की जीत है.

2025-09-13 20:59:17 2025-09-13 20:59:17

बिहार में अधिकतर लोगों के पास ज़रूरी 12 डॉक्यूमेंट नहीं थे. चुनाव आयोग को चाहिए था कि आधार कार्ड को मान्यता दे, पर जब राजनीतिक फायदे-नुकसान की राजनीति हुई तो बहुत सारे लोगों का नाम वोटर लिस्ट से काट दिया गया.- मुकेश सहनी

2025-09-13 20:58:06 2025-09-13 20:58:06

देश के प्रधानमंत्री पर केस हो सकता है, लेकिन चुनाव आयोग पर नहीं. देश और लोकतंत्र को बचाना हर नागरिक का धर्म और कर्तव्य है. – मुकेश सहनी

2025-09-13 20:53:44 2025-09-13 20:53:44

उपमुख्यमंत्री के सीट और 60 सीट पर मुकेश सहनी की हामी…

प्रभात खबर के संवाद में यह खुलासा हुआ कि उपमुख्यमंत्री पद की सीट और 60 सीटों पर समझौते के लिए मुकेश सहनी तैयार थे. उन्हें डिप्टी सीएम बनाने का भी ऑफर मिला था और वे अपने पाँच विधायकों के साथ राजद में जाने पर विचार कर सकते थे.

2025-09-13 20:45:46 2025-09-13 20:45:46

उपमुख्यमंत्री के सीट और 60 सीट पर मुकेश सहनी की हामी…बोले- पिछले चुनाव में Deputy cm बनने का था ऑफर… 5 विधायकों के साथ राजद में जा सकते थे. सहनी ने माना- गठबंधन तोड़ने में की जल्दीबाजी. मुकेश सहनी बोल- वोटर अधिकार यात्रा में VIP का ताकत दिखा. मुकेश का जलवा तेजसी और राहुल को दिखाया. मुकेश सहनी ने कहा कि हमारा पूरा समाज चाहता है कि मल्लाह का बेटा डिप्टी cm बने.

2025-09-13 20:43:04 2025-09-13 20:43:04

उपमुख्यमंत्री के सीट और 60 सीट पर मुकेश सहनी की हामी…बोले- पिछले चुनाव में Deputy cm बनने का था ऑफर… 5 विधायकों के साथ राजद में जा सकते थे. सहनी ने माना- गठबंधन तोड़ने में की जल्दीबाजी. मुकेश सहनी बोल- वोटर अधिकार यात्रा में VIP का ताकत दिखा. मुकेश का जलवा तेजसी और राहुल को दिखाया.

2025-09-13 20:42:31 2025-09-13 20:42:31

उपमुख्यमंत्री के सीट और 60 सीट पर मुकेश सहनी की हामी…

प्रभात खबर के संवाद में यह खुलासा हुआ कि उपमुख्यमंत्री पद की सीट और 60 सीटों पर समझौते के लिए मुकेश सहनी तैयार थे. उन्हें डिप्टी सीएम बनाने का भी ऑफर मिला था और वे अपने पाँच विधायकों के साथ राजद में जाने पर विचार कर सकते थे.

2025-09-13 20:40:46 2025-09-13 20:40:46

उपमुख्यमंत्री के सीट और 60 सीट पर मुकेश सहनी की हामी…बोले- पिछले चुनाव में Deputy cm बनने का था ऑफर… 5 विधायकों के साथ राजद में जा सकते थे. सहनी ने माना- गठबंधन तोड़ने में की जल्दीबाजी.

2025-09-13 20:40:42 2025-09-13 20:40:42

उपमुख्यमंत्री के सीट और 60 सीट पर मुकेश सहनी की हामी…

प्रभात खबर के संवाद में यह खुलासा हुआ कि उपमुख्यमंत्री पद की सीट और 60 सीटों पर समझौते के लिए मुकेश सहनी तैयार थे. उन्हें डिप्टी सीएम बनाने का भी ऑफर मिला था और वे अपने पाँच विधायकों के साथ राजद में जाने पर विचार कर सकते थे.

2025-09-13 20:39:56 2025-09-13 20:39:56

उपमुख्यमंत्री के सीट और 60 सीट पर मुकेश सहनी की हामी…बोले- पिछले चुनाव में Deputy cm बनने का था ऑफर… 5 विधायकों के साथ राजद में जा सकते थे. सहनी ने माना- गठबंधन तोड़ने में की जल्दीबाजी. मुकेश सहनी बोल- वोटर अधिकार यात्रा में VIP का ताकत दिखा. मुकेश का जलवा तेजसी और राहुल को दिखाया. मुकेश सहनी ने कहा कि हमारा पूरा समाज चाहता है कि मल्लाह का बेटा डिप्टी cm बने.

2025-09-13 20:33:28 2025-09-13 20:33:28

प्रभात खबर के संवाद में पहुंचे वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी.

2025-09-13 19:39:04 2025-09-13 19:39:04

तेजस्वी को कब और किसका खाना है पसंद ?

तेजस्वी यादव ने कहा कि सुबह मां के हाथ का खाना और रात में पत्नी के हाथ का खाना पसंद है.

2025-09-13 19:30:49 2025-09-13 19:30:49

बच्ची के साथ रेप हो जाता है. 11 साल की बच्ची के साथ पीएमसीएच में बेड नहीं मिलता. 4 घंटे तक इंतजार करती है. उसकी मृत्यु हो जाती है. मुख्यमंत्री के क्षेत्र में बच्ची के साथ बलात्कार करके दोनों पैरों में 9 कीलें ठोक दी जाती है. खेतों में फेंक दिया जाता है. कोई बात नहीं होती है. – तेजस्वी यादव

2025-09-13 19:27:18 2025-09-13 19:27:18

हमारे घर के बाहर चार राउंड फायरिंग हुई. गोलियां दागी गईं. सचिवालय के सामने गोलियां चलाई गईं. एडीजी की गाड़ी पीछे-पीछे, आगे-आगे गोलियां चल रही थीं. सबकुछ कैमरे में कैद है. – तेजस्वी यादव

2025-09-13 19:26:38 2025-09-13 19:26:38

यहीं ठीक बगल में खेमका जी की हत्या हुई. 100 मीटर पर डीएम आवास है. 50 मीटर पर एसपी आवास. गांधी मैदान थाना है. सीसीटीवी कैमरा है..- तेजस्वी यादव

2025-09-13 19:26:18 2025-09-13 19:26:18

तेजस्वी को कब और किसका खाना है पसंद ?

तेजस्वी यादव ने कहा कि सुबह मां के हाथ का खाना और रात में पत्नी के हाथ का खाना पसंद है.

2025-09-13 19:26:12 2025-09-13 19:26:12

दो चीज हम बताएंगे एक तो अगर आपको आकलन करना है कि बेटर लॉ एंड ऑर्डर किसके शासन में था तो आप एनसीईआरबी का आंकड़ा निकालिए. उस वक्त बिहार और झारखंड एक था. क्षेत्रफल में भी ज्यादा, आबादी में भी ज्यादा, जब एनडीए के लोग सत्ता में आए तो केवल बिहार था, फिर भी अगर आप एनसीआरबी का आंकड़ा देखें तो लगातार अपराध बढ़ रहा है. – तेजस्वी यादव

2025-09-13 19:25:18 2025-09-13 19:25:18

हमारे घर के बाहर चार राउंड फायरिंग हुई. गोलियां दागी गई. सचिवालय के सामने गोलियां चलाई गई. एडीजी की गाड़ी पीछे पीछे आगे आगे गोलियां चल रही हैं. सबकुछ कैमरे में कैद है. – तेजस्वी यादव

2025-09-13 19:24:18 2025-09-13 19:24:18

बीजेपी का बिहार में कोई चेहरा नहीं है. – तेजस्वी यादव

2025-09-13 19:23:22 2025-09-13 19:23:22

हमारे घर के बाहर चार राउंड फायरिंग हुई. गोलियां दागी गई. सचिवालय के सामने गोलियां चलाई गई. एजी की गाड़ी पीछे पीछे आगे आगे गोलियां चल रही हैं. सबकुछ कैमरे में कैद है. – तेजस्वी यादव

2025-09-13 19:21:51 2025-09-13 19:21:51

चुनाव के लिए कब कौन जेल से बाहर निकल जाए आप भी नहीं जानते. किसके लिए कानून बदलेंगे. बिहार में जो लोग दलित कलेक्टर के हत्यारे थे, उनके लिए कानून बदल कर उनको बाहर निकलवाया गया. – तेजस्वी यादव

2025-09-13 19:20:55 2025-09-13 19:20:55

बच्ची के साथ रेप हो जाता है. 11 साल की बच्ची के साथ पीएमसीएच में बेड नहीं मिलता. 4 घंटे तक इंतजार करती है. उसकी मृत्यु हो जाती है. मुख्यमंत्री के क्षेत्र में बच्ची के साथ बलात्कार करके नौ पैरों में 9 कीलें ठोक दी जाती है. खेतों में फेंक दिया जाता है. कोई बात नहीं होती है. – तेजस्वी यादव

2025-09-13 19:19:34 2025-09-13 19:19:34

बिहार में संस्थान के नाम पर केवल बिल्डिंग खड़ा कर दिया गया है. ना डॉक्टर है ना इंजीनियर है कोई नहीं है ना प्रोफेसर है. आज भी आप सभी कर दो कि जो 2005 से पहले जितने विश्वविद्यालय या कॉलेज है, सबसे ज्यादा छात्र वहीं पढ़ते हैं और इलाज भी 2005 वाले पहले के मेडिकल कॉलेज में ही अस्पतालों में हो रहे हैं. मधेपुरा मेडिकल कॉलेज की स्थिति आप देख लीजिए. – तेजस्वी यादव

2025-09-13 19:17:50 2025-09-13 19:17:50

बिहार में संस्थान के नाम पर केवल बिल्डिंग खड़ा कर दिया गया है. ना डॉक्टर है ना इंजीनियर है कोई नहीं है ना प्रोफेसर है. आज भी आप सभी कर दो कि जो 2005 से पहले जितने विश्वविद्यालय या कॉलेज है, सबसे ज्यादा छात्र वहीं पढ़ते हैं और इलाज भी 2005 वाले पहले के मेडिकल कॉलेज में ही अस्पतालों में हो रहे हैं. मधेपुरा मेडिकल कॉलेज की स्थिति आप देख लीजिए. – तेजस्वी यादव

2025-09-13 19:16:18 2025-09-13 19:16:18

कोई कारखाना लगाया तो बता दो. इन लोगों ने 11 साल में कितना कारखाना बिहार को दिया. -तेजस्वी यादव

2025-09-13 19:14:27 2025-09-13 19:14:27

यहां के अधिकारी कहते हैं कि जो खाली बैठा हैं, वो अपराध कर रहा है. क्या किसी ने माफी मांगी. पुलिस का बड़ा अधिकारी अगर इस तरह का बयान देता है तो शर्मनाक है. – तेजस्वी यादव

2025-09-13 19:14:20 2025-09-13 19:14:20

तेजस्वी यादव ने PM मोदी पर कसा तंज

तेजस्वी यादव प्रभात खबर के संवाद में बोले कि मेरा प्रोफेशन क्रिकेट में था. लोग हमें भले ही इंडिया में खेलते हुए नहीं देखे हों, लेकिन मैदान में भागते हुए तो देखा ही होगा लेकिन प्रधानमंत्री जी को चाय बेचते हुए किसने देखा है?

2025-09-13 19:13:50 2025-09-13 19:13:50

हजार करोड़ का अभी कैग के रिपोर्ट में भ्रष्टाचार का मामला है. सरकार ने कोई हिसाब किताब नहीं दिया. सरकार के लोगों का क्या कहना है. पहली बार देश के इतिहास में ऐसा हुआ कि सरकारी खजाने का पैसा एक एनजीओ के खाते में रहता था और सरकार को जब जरूरत प्रतिदिन उसको देता था. – तेजस्वी यादव

2025-09-13 19:11:03 2025-09-13 19:11:03

यहां के अधिकारी कहते हैं कि जो खाली बैठा हैं, वो अपराध कर रहा है. क्या किसी ने माफी मांगी. पुलिस का बड़ा अधिकारी अगर इस तरह का बयान देता है तो शर्मनाक है. – तेजस्वी यादव

2025-09-13 19:08:58 2025-09-13 19:08:58

चुनाव के लिए कब कौन जेल से बाहर निकल जाए आप भी नहीं जानते. किसके लिए कानून बदलेंगे. बिहार में जो लोग दलित कलेक्टर के हत्यारे थे, उनके लिए कानून बदल कर उनको बाहर निकलवाया गया. – तेजस्वी यादव

2025-09-13 19:07:18 2025-09-13 19:07:18

शिक्षा और रेलवे विकास में लालू यादव का योगदान: तेजस्वी यादव

लालू जी ने हर बजट में रेलवे का किराया कम किया और 90,000 करोड़ का मुनाफा दिया. साथ ही, बिहार में विश्वविद्यालय भी बढ़ाए. इसके विपरीत, कई एमपी केवल बिल्डिंग खड़ा करने पर ध्यान देते हैं—डॉक्टर, इंजीनियर या प्रोफेसर नहीं हैं.

2025-09-13 19:05:40 2025-09-13 19:05:40

बच्ची के साथ रेप हो जाता है. 11 साल की बच्ची के साथ पीएमसीएच में बेड नहीं मिलता. 4 घंटे तक इंतजार करती है. उसकी मृत्यु हो जाती है. मुख्यमंत्री के क्षेत्र में बच्ची के साथ बलात्कार करके दोनों पैरों में 9 कीलें ठोक दी जाती है. खेतों में फेंक दिया जाता है. कोई बात नहीं होती है. – तेजस्वी यादव

2025-09-13 19:05:29 2025-09-13 19:05:29

हमारे घर के बाहर चार राउंड फायरिंग हुई. गोलियां दागी गईं. सचिवालय के सामने गोलियां चलाई गईं. एडीजी की गाड़ी पीछे-पीछे, आगे-आगे गोलियां चल रही थीं. सबकुछ कैमरे में कैद है. – तेजस्वी यादव

2025-09-13 19:05:20 2025-09-13 19:05:20

यहीं ठीक बगल में खेमका जी की हत्या हुई. 100 मीटर पर डीएम आवास है. 50 मीटर पर एसपी आवास. गांधी मैदान थाना है. सीसीटीवी कैमरा है..- तेजस्वी यादव

2025-09-13 19:05:11 2025-09-13 19:05:11

बीजेपी का बिहार में कोई चेहरा नहीं है. – तेजस्वी यादव

2025-09-13 19:05:01 2025-09-13 19:05:01

दो चीज हम बताएंगे एक तो अगर आपको आकलन करना है कि बेटर लॉ एंड ऑर्डर किसके शासन में था तो आप एनसीईआरबी का आंकड़ा निकालिए. उस वक्त बिहार और झारखंड एक था. क्षेत्रफल में भी ज्यादा, आबादी में भी ज्यादा, जब एनडीए के लोग सत्ता में आए तो केवल बिहार था, फिर भी अगर आप एनसीआरबी का आंकड़ा देखें तो लगातार अपराध बढ़ रहा है. – तेजस्वी यादव

2025-09-13 19:03:18 2025-09-13 19:03:18

कार्यक्रम में पत्रकारों के साथ संवाद करते तेजस्वी यादव

2025-09-13 18:52:20 2025-09-13 18:52:20

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा है कि बिहार में अपराधी का मनोबल बढ़ गया है.. वो हर जगह विजय हो रहे हैं. उनकी स्थिति सम्राट जैसी है. तेजस्वी ने पूछा कि बिहार में एक सृजन घोटाला हुआ था, उसका क्या हुआ..

2025-09-13 18:48:17 2025-09-13 18:48:17

प्रभात खबर संवाद में पहुंचे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

2025-09-13 18:45:08 2025-09-13 18:45:08

JP नड्डा ने क्या कहा ?

आज प्रधानमंत्री मोदी जी और नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में पिछले 20 वर्षों में जो विकास हुआ है, उसकी वजह से बदलते बिहार को हम सब देख रहे हैं. लेकिन विपक्ष का स्तर देखिए—प्रधानमंत्री मोदी जी की माताजी, जिन्होंने 100 साल की उम्र में अंतिम साँस ली, उनके बारे में मंच से अपशब्द कहे गए, और आज तक उस पर नेतृत्व की ओर से न तो माफी माँगी गई, न खेद व्यक्त किया गया. इससे उनकी सोच और चरित्र का अंदाजा लगाया जा सकता है. लॉ एंड ऑर्डर की बात करें तो हमें तस्लीमुद्दीन और शहाबुद्दीन जैसे नाम याद आते हैं. ये किसके एमपी थे? किसके आशीर्वाद से अपराध करते थे? किसके संरक्षण में बिहार को अंधकार में धकेला गया? इसके उलट, आज भारत मोदी जी के नेतृत्व में विश्व की पांचवी से चौथी और अब तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर बढ़ रहा है. IMF ने भारत को ‘ब्राइट स्पॉट’ कहा है, और वर्ल्ड बैंक ने भी भारत की स्थिर वृद्धि की सराहना की है. GST सुधारों में बिहार के वित्त मंत्री सम्राट चौधरी जी ने भी अहम भूमिका निभाई हैं. टैक्स ढांचा सरल हुआ है, अब सिर्फ़ दो स्लैब—5% और 18% बचे हैं.

2025-09-13 18:42:21 2025-09-13 18:42:21

JP नड्डा का तेजस्वी से बड़ा सवाल

आज सवाल है कि क्या तेजस्वी यादव ने जनता से माफी मांगी ? गलती का एहसास न होने पर भला विकास कैसे होगा? दो बार अवसर मिलने पर भी उन्होंने काम नहीं किया. इसके उलट, मोदी जी और नीतीश जी के नेतृत्व में 20 वर्षों में बिहार ने विकास देखा है. रेलवे में 144 वंदे भारत ट्रेनें, 98 आधुनिक स्टेशन, 12,000 करोड़ की लागत से पटना एयरपोर्ट और दरभंगा में दूसरा AIIMS इसका उदाहरण हैं. भारत आज विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन रहा है, IMF और वर्ल्ड बैंक इसे सराह रहे हैं. यह बदलते बिहार और नए भारत की तस्वीर है, जो उजाले की ओर बढ़ रहा है.

2025-09-13 18:35:34 2025-09-13 18:35:34

बिहार में स्वास्थ्य और एयरपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास: JP नड्डा

एयरपोर्ट विकास की बात करें तो पटना एयरपोर्ट पर 12,000 करोड़ रुपये की लागत से काम चल रहा है, और दरभंगा को प्रधानमंत्री मोदी जी ने दूसरा AIIMS दिया है, जिसकी लागत 1,264 करोड़ रुपये है. यह 750 बेड का अत्याधुनिक अस्पताल उत्तर और दक्षिण बिहार के साथ नेपाल को भी सेवा देगा.

2025-09-13 18:35:17 2025-09-13 18:35:17

बिहार में स्वास्थ्य और एयरपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास: JP नड्डा

एयरपोर्ट विकास की बात करें तो पटना एयरपोर्ट पर 12,000 करोड़ रुपये की लागत से काम चल रहा है, और दरभंगा को प्रधानमंत्री मोदी जी ने दूसरा AIIMS दिया है, जिसकी लागत 1,264 करोड़ रुपये है. यह 750 बेड का अत्याधुनिक अस्पताल उत्तर और दक्षिण बिहार के साथ नेपाल को भी सेवा देगा.

2025-09-13 18:34:13 2025-09-13 18:34:13

बिहार में स्वास्थ्य और एयरपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास: JP नड्डा

एयरपोर्ट विकास की बात करें तो पटना एयरपोर्ट पर 12,000 करोड़ रुपये की लागत से काम चल रहा है, और दरभंगा को प्रधानमंत्री मोदी जी ने दूसरा AIIMS दिया है, जिसकी लागत 1,264 करोड़ रुपये है. यह 750 बेड का अत्याधुनिक अस्पताल उत्तर और दक्षिण बिहार के साथ नेपाल को भी सेवा देगा.

2025-09-13 18:24:41 2025-09-13 18:24:41
2025-09-13 18:23:45 2025-09-13 18:23:45

JP नड्डा ने क्या कहा ?

जेपी नड्डा ने कहा कि अगर बिहार की बात करें तो एक तरफ अंधकार है और दूसरी तरफ उजाला. जब तक अंधकार को दूर नहीं करेंगे, तब तक उजाला संभव नहीं है. उन्होंने याद दिलाया कि 2003 से पहले बिहार में गांधी मैदान में ‘तेल पिलावन’ और ‘लाठियाभाज’ जैसे आयोजन हुआ करते थे.

2025-09-13 18:22:49 2025-09-13 18:22:49

JP नड्डा ने क्या कहा ?

जेपी नड्डा ने कहा कि अगर बिहार की बात करें तो एक तरफ अंधकार है और दूसरी तरफ उजाला. जब तक अंधकार को दूर नहीं करेंगे, तब तक उजाला संभव नहीं है. उन्होंने याद दिलाया कि 2003 से पहले बिहार में गांधी मैदान में ‘तेल पिलावन’ और ‘लाठियाभाज’ जैसे आयोजन हुआ करते थे.

2025-09-13 18:22:19 2025-09-13 18:22:19
2025-09-13 18:19:30 2025-09-13 18:19:30

प्रभात खबर के संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए JP नड्डा ने कहा कि जंगलराज को नहीं भुलाया जा सकता है. किसी जाती, समुदाय और धार्मिकता को जोड़ कर अपना उल्लू सीधा किया जा रहा है.

2025-09-13 18:13:53 2025-09-13 18:13:53

“2003 से पहले बिहार में ‘तेल पिलावन’ और ‘लाठियाभाजन’ जैसे आयोजन गांधी मैदान में हुआ करते थे- जेपी नड्डा

2025-09-13 18:12:58 2025-09-13 18:12:58

प्रभात खबर के संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए JP नड्डा ने कहा कि जंगलराज को नहीं भुलाया जा सकता है. किसी जाति, समुदाय और धार्मिकता को जोड़ कर अपना उल्लू सीधा किया जा रहा है.

2025-09-13 18:09:52 2025-09-13 18:09:52

प्रभात खबर के संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए JP नड्डा ने कहा कि जंगलराज को नहीं भुलाया जा सकता है. किसी जाती, समुदाय और धार्मिकता को जोड़ कर अपना उल्लू सीधा किया जा रहा है.

Prabhat Khabar Samvad Live 2025: प्रभात खबर के संवाद कार्यक्रम में संजय झा ने कहा कि नीतीश कुमार ने लाखों नौकरियां दीं, लेकिन आज तक कोई यह नहीं कह सकता कि उन्होंने नौकरी के बदले ज़मीन लिखवाई हो. उन्होंने आगे कहा कि अगर नीतीश कुमार पर कोई किताब लिखनी हो तो वह एक वॉल्यूम में नहीं, बल्कि कई वॉल्यूम में लिखनी पड़ेगी, क्योंकि उनके 20 साल का सफर एक किताब में समेटा नहीं जा सकता.

संजय झा ने निशांत की एंट्री पर कहा कि निशांत जी को लेकर जो भी फैसला होगा, वह पार्टी के सर्वमान्य नेता नीतीश कुमार जी ही लेंगे, क्योंकि यह उनकी बनाई हुई पार्टी है. उन्होंने कहा कि निशांत जी आएं या नहीं आएं, यह पूरी तरह से नीतीश कुमार जी का निर्णय होगा. साथ ही उन्होंने सवाल उठाया कि मरीन ड्राइव किसने बनवाया था? अगर यह सड़क नहीं बनी होती तो क्या तेजस्वी यादव ‘वोट अधिकार यात्रा’ कर पाते?

प्रभात खबर के संवाद कार्यक्रम भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा प्रभात खबर के संवाद कार्यक्रम में पहुंचे. प्रभात खबर समूह के प्रधान संपादक आशुतोष चतुर्वेदी ने उनका स्वागत किया. कार्यक्रम में बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी पहुंचे.

प्रभात खबर के संवाद में जेपी नड्डा ने कहा कि अगर बिहार की बात करें तो एक तरफ अंधकार है और दूसरी तरफ उजाला. जब तक अंधकार को दूर नहीं करेंगे, तब तक उजाला संभव नहीं है. उन्होंने याद दिलाया कि 2003 से पहले बिहार में गांधी मैदान में ‘तेल पिलावन’ और ‘लाठियाभाज’ जैसे आयोजन हुआ करते थे.

प्रभात खबर के संवाद में JP नड्डा ने कहा,” पटना में इंजीनियरों से मिलने पर वे कहते थे—“हम वापस तो जा रहे हैं, लेकिन लौटकर आएंगे या नहीं, इसकी गारंटी नहीं.” उस दौर में अपहरण की दरें तय होती थीं और छात्र शर्मिंदा रहते थे कि 2000 बैच होने के बावजूद 2002 में परीक्षा दे रहे हैं. उस समय के मुख्यमंत्री का बयान था कि सड़क बनेगी तो पुलिस जल्दी पहुँच जाएगी, इसलिए सड़क न बनना ही ठीक है. लालू यादव ने सड़क निर्माण पर कहा था कि “जानवरों का खून खराब हो जाएगा.” पलायन पर उनका तर्क था—“गमछा पहनकर जाता है, सूट पहनकर लौटता है.” यानी त्रासदी को भी महिमामंडित किया गया.

आज सवाल है कि क्या तेजस्वी यादव ने जनता से माफी मांगी ? गलती का एहसास न होने पर भला विकास कैसे होगा? दो बार अवसर मिलने पर भी उन्होंने काम नहीं किया. इसके उलट, मोदी जी और नीतीश जी के नेतृत्व में 20 वर्षों में बिहार ने विकास देखा है. रेलवे में 144 वंदे भारत ट्रेनें, 98 आधुनिक स्टेशन, 12,000 करोड़ की लागत से पटना एयरपोर्ट और दरभंगा में दूसरा AIIMS इसका उदाहरण हैं. भारत आज विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन रहा है, IMF और वर्ल्ड बैंक इसे सराह रहे हैं. यह बदलते बिहार और नए भारत की तस्वीर है, जो उजाले की ओर बढ़ रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Nishant Kumar

Nishant Kumar: निशांत कुमार पिछले तीन सालों से डिजिटल पत्रकारिता कर रहे हैं. दैनिक भास्कर (बक्सर ब्यूरो) के बाद राजस्थान पत्रिका के यूपी डिजिटल टीम का हिस्सा रहें. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश-विदेश की कहानियों पर नजर रखते हैं और साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >