प्रभात खबर के इलेक्शन नॉलेज सीरीज 9 का आ गया रिजल्ट, यहां देखें लिस्ट
Prabhat Khabar Election Knowledge: प्रभात खबर के इलेक्शन नॉलेज सीरीज के नौंवे अंक के विजेताओं की घोषणा कर दी गई है. इस प्रतियोगिता में बिहार के अलग-अलग जिलों से बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और शानदार प्रदर्शन किया. चयनित विजेताओं को जल्द सम्मानित किया जाएगा.
Prabhat Khabar Election Knowledge: प्रभात खबर के इलेक्शन नॉलेज सीरीज को पाठकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. चुनावी जागरूकता से जुड़ी इस अनोखी पहल के तहत नौंवे अंक के विजेताओं की सूची जारी कर दी गई है. बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने इसमें हिस्सा लिया और अधिकतर ने सभी सवालों के सही जवाब दिए.
बिहार भर से मिली शानदार भागीदारी
इस बार की प्रतियोगिता में सहरसा, पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, मोतिहारी, सारण, भागलपुर, पटना, औरंगाबाद, गया, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, मधुबनी, नालंदा, सीवान, समस्तीपुर और रोहतास जैसे जिलों से प्रतिभागियों ने भाग लिया. यह दर्शाता है कि बिहार के युवाओं में राजनीतिक जागरूकता और चुनावी जानकारी को लेकर उत्साह लगातार बढ़ रहा है.
विजेताओं में छात्र और प्रोफेशनल्स दोनों शामिल
- बबीता कुमारी – पटना
- सौरभ कुमार – गया
- आरती सिंह – मुज़फ्फरपुर
- अमन राज – भागलपुर
- पूजा वर्मा – दरभंगा
- नीतीश कुमार – सारण
- सोनाली झा – मधेपुरा
- विवेक आनंद – बेगूसराय
- अंजलि कुमारी – बक्सर
- मोहित रंजन – रोहतास
- राहुल प्रकाश – समस्तीपुर
- आराधना मिश्रा – सीतामढ़ी
- अभिषेक आनंद – वैशाली
- संजना कुमारी – कटिहार
- दीपक पासवान – पूर्णिया
- प्रियंका झा – नालंदा
- मनीष कुमार – जमुई
- ज्योति कुमारी – औरंगाबाद
- आदित्य राज – सिवान
- शालिनी वर्मा – दरभंगा
Also Read: प्रभात खबर के इलेक्शन नॉलेज सीरीज 8 का आ गया रिजल्ट, यहां देखें लिस्ट
